Wednesday, October 31, 2018

What is Cerebral Palsy, Symptoms, Causes, Types, Reason, Treatment ( जानिए क्या सेरिब्रल पाल्सी, सेरिब्रल पाल्सी के लक्षण, सेरिब्रल पाल्सी के प्रकार, सेरिब्रल पाल्सी की वजह, और सेरिब्रल पाल्सी इलाज कहां मुमकिन है, जानिए सिर्फ ३ मिनट में, पूरी जानकारी हिंदी में)

cerebral palsy

सेरिब्रल पाल्सी क्या है | (What is Cerebral Palsy?)

सेरिब्रल पाल्सी (Cerebral Palsy) को दिमागी लकवा भी कहते है  मतलब है दिमाग और पाल्सी का मतलब है उस हिस्से में कमी आना जिसके जरिये बच्चा अपने पैरो और हाथो को हिलाता और डुलता है | दिमाग जो हिस्सा बच्चे के हाथ और पैर हिलाने और डुलने में मदद करता है उसपर लकवे का असर बढ़ जाता है इसलिए बचे के हाँथ और पैर में दिक्कत ज्यादा होती है |   इसके अलावा बोलने, सुनंने, देखने और समझने में भी दिक्कत आ सकती है | ये तमाम दिक्कते इस चीजों में निर्भर करती है कि बच्चे के दिमाग का कितना हिस्सा प्रभावित हुआ है | 

यह स्थिति बच्चे के जन्म से पहले, जन्म के दौरान, या बाद में भी पैदा हो सकती है | कुछ मामलो में सुनने की क्षमता में भी ऑस्कर पड़ता है | उम्र के साथ साथ इसमें दिक्कते बढ़ती जाती है, बैठने में परेशानी होने के कारण, ये बच्चे ज्यादातर समय लेटने में ही बिताते है जिससे आँखों में भेंगापन और रोशनी कम हो जाती है | ऐसे बच्चो को छोटे मोठे काम निपटना भी मुश्किल हो जाता है |


सेरिब्रल पाल्सी के लक्षण (Symptoms Of Cerebral Palsy)

सेरिब्रल पाल्सी (Cerebral Palsy) में सामान्य बच्चो के मुकाबले बच्चे का विकास कम और देर से होता है शरीर में अकड़न बढ़ जाती है, अब्च्चें को गोद में लेने से भी  अकड़न बढ़ जाती है | 
  • जन्म के 3  महीने बाद में गर्दन न टिका पाना | 
  • जन्म के 8 महीने बाद भी बिना सहारे न बैठ पाना |
  • बच्चे का अपने शरीर पर कण्ट्रोल न होना | 
  • रोजाना के काम जैसे ब्रश करना, खाना पीना आदि न क्र पाना | 


सेरिब्रल पाल्सी के प्रकार कितने होते है |  (Types Of Cerebral Palsy)

कई बार बच्चे की शरीर का एक ही हिस्सा यानि एक साइड के पैर और हाँथ काम नहीं करते |
कुछ मामलो में बच्चो के पैर ठीक से काम नहीं करते लेकिन हाँथ काम करते है | 
इसके अलावा बच्चे में दौरे भी पड़ते है | 


सेरिब्रल पाल्सी को तीन हिस्सों में बाटा गया है | (Cerebral Palsy Divided Into Three Category)


पहला हिस्सा है प्रभावित अंगो के आधार पर | (First, Based on the affected organs )

ट्रिप्लेगिअ सेरिब्रल पाल्सी (Triplegia Cerebral Palsy )

ट्रिप्लीगिए में दो हाथ और एक पैर या फिर एक हाथ और दो पैर पर असर होता है बस इसमें एक पैर या एक हाँथ काम करता है | 

डिप्लेगिक सेरिब्रल पाल्सी (Diplegic Cerebral Palsy)

इस प्रकार की पाल्सी में बचे के दो हिस्सों में असर होता है | यानि की दोनों पैर दोनों हाँथ एक पैर या फिर एक हाथ में असर हो सकता है 

हेमिप्लेगिअ सेरिब्रल पाल्सी (Hemiplegic Cerebral Palsy)

इसमें बच्चे के शरीर के एक तरफ का हिस्सा काम नहीं करता है 


क्वाड्रिप्लेगिअ सेरिब्रल पाल्सी (Quadriplegic Cerebral Palsy)

इसमें बच्चे के दोनों हाँथ और पैर पर असर होता है जिसके कारण बच्चे को दोनों हाथ और पैर काम नहीं कटे है | 


दूसरा, मेडिकल के आधार पे  (Second, Based on Medical)

स्पास्टिक सेरिब्रल पाल्सी (Spastic Cerebral Palsy)

जिसमे शरीर में बहुत ज्यादा अकड़न देखी जाती है 

इसमें बच्चे का शरीर पर नियंत्रण नहीं होता है 
बच्चा हैं और पैर के बीच में संतुलन नहीं दिखा पाता | 

मिक्स्ड सेरिब्रल पाल्सी (Mixed Cerebral Palsy)

बच्चे में एक साथ कई सारी समस्याएँ  होती है | जिसमे दिमकी लकवे के साथ साथ देखने और सुनने में भी दिक्कत होती है | 


तीसरा मानसिक आधार पर  (Third, on mental basis )

मानसिक आधार पर भी सेरिब्रल पाल्सी (cerebral palsy) को अलग अलग पैमानों में मापा जाता है | 

इस आधार की पहली सेरिब्रल पाल्सी है माइल्ड सेरिब्रल पाल्सी (mild cerebral palsy) | इस सेरिब्रल पाल्सी में बच्चे का आई. क्यू. 55 से 69 प्रतिशत होता है और बच्चे को स्कूल भेजा जा सकता है | 

दूसरा आधार है मॉडरेट जिसमे बच्चे का आई. क्यू. 40 से 54 तक होता है | तीसरा सीवियर होता है जिसमे बच्चे का आई. क्यू. 25 से 39 तक होता है और चौथा प्रोफोर्मेर होता जिसमे बच्चे का आई. क्यू. 0 से 24 तक होता है | प्रोफोर्मेर में बच्चे ज्यादातर लेते ही रहते है | 


सेरिब्रल पाल्सी की वजह (Cerebral Palsy Reasons)

सेरिब्रल पाल्सी होने की कई वजह हो सकती है |

पहला बच्चे में prenatal यानि डिलीवरी होने से पहले, पेरिनेन्टल, यानि जन्म के समय और दूसरा postnatal जन्म के बाद हो सकता है | 
बात करते है जन्म से पहले के कारणों की (प्रीनेटल) 

  • प्रीनेटल सेरिब्रल पाल्सी गर्भावस्था के नौ महीने के दौरान महिला का 
  • किसी प्रकार के हादसे में गुजरना, 
  • बिना वजह दवाइयां खाना, 
  • गंभीर बुखार , 
  • या दूसरी किसी बीमारी के हो जाने से गर्भ में पल रहे शिशु समस्या की असंका बढ़ जाती है,
  • इसके अलावा अगर परिवार में किसी दूसरे को यह समस्या होना,
  • बहुत ज्यादा उम्र में बच्चा होना,
  • बहुत ज्यादा तनाव,
  • नशा करना,
  • ब्लड प्रेशर,
  • और शुगर लेवल में उतर चढ़ाव, 
  • गर्भावस्था के दूर खून निकलना, डिलीवरी के दौरान संक्रमण होना भी बच्चे के लिए घातक हो सकता है


यह सभी कारण सेरिब्रल पाल्सी होने के हो सकते है |  

पेरिनेटल सेरिब्रल पाल्सी (Perinatal Cerebral Palsy)

समय से पहले डिलीवरी, फोल्सिव डिलीवरी जिसमे बच्चे को चिमटे से भहर निकाला जाता है, और बच्चे का वजन कम होने के कारण डिलीवरी के वक़्त ब्लड प्रेशर बढ़ना, दिमकी लकवा की वजह बन सकता है | 


पोस्टनेटल सेरिब्रल पाल्सी (Postnatal Cerebral Palsy)

इस प्रकार की सेरिब्रल पाल्सी (cerebral palsy) में कई बार खेलते वक़्त या किसी हादसे में बच्चे के सर में चोट लग जाती है | जिससे दिमाग पर काफी  असर पड़ता है | इससे  बच्चा एब्नार्मल हो सकता है | इसके अलावा तेज़ बुखार, टाइफाइड, पीलिया और अन्य प्रकार के दौरे भी समस्या को जन्म देते है |

अगर आप सेरिब्रल पाल्सी बच्चे के माता पिता है तो कब आपको डॉक्टर के पास जाना चाहिए |

जब अभिभावकों को महसूस होने लगे की उनका बच्चा अपनी उम्र के बच्चो की तरह विकसित नहीं हो पा रहा है | तो उसके हिसाब से डॉक्टर के पास जाना चाहिए जैसे 3 महीने के बाद बच्चा मुस्कुराये नहीं, माँ की बातो पर जवाब न दे, 5 महीने बाद करवट न करे, 6 महीने माँ के दूध के के अल्वा कोई तरल पदार्थ न ले | 9 महीने तक रेंगते रहना, 1 साल तक चलते रहना, बच्चे  का विकास इस आधार पर नहीं होता तो निश्चित रूप से कोई समस्या है | जो माध्यम हमने बताये है अगर उसमे एक दो महीने देरी होती है तो उतना इंतज़ार किया जा सकता है | 

कहां पाए सेरिब्रल पाल्सी का सही इलाज  (Right Place For Cerebral Palsy Treatment)

अगर आप किसी बच्चे जो जानते है या फिर आपका बच्चा सेरिब्रल पाल्सी से ग्रसित है तो आप उसके इलाज के लिए Trishla Foundation से संपर्क कर सकते है | यह एक नॉन-गवर्नमेंट आर्गेनाइजेशन (non-government organization) जहां पे उन बच्चो का लगभग निःशुल्क इलाज होता है जिनके माता पिता बच्चे के इलाज का खर्च उठाने में समर्थ नहीं है | इस फाउंडेशन (Forundation) में देश विदेश से कई लोग इलाज के लिए आये और सफलतापूर्वक इलाज संभव हुआ और आज वो बच्चे चलने फिरने के काबिल ही नहीं बल्कि वो अपना काम खुद करते है |

Successful Stories With 

 देखिए क्या कहां अभिभावकों ने Trishla Foundation में इलाज करने के बाद |



Cerebral palsy: Adolescent with sever deformity






Cerebral palsy kid: sharing of testimonial








Cerebral palsy kid excellent recovery


Friday, October 26, 2018

जानिए क्या है सेरिब्रल पाल्सी के लक्षण और कहां पर पाए इसका सही इलाज (Know What are the symptoms of cerebral palsy and where you get the best cerebral palsy treatment)


सेरिब्रल पाल्सी के लक्षण (Symptoms Of Cerebral Palsy)

लकवा (palsy) एक ऐसी बीमारी है जो बच्चो का पूरा जीवन ख़राब कर सकती है | ऐसे में बच्चे के माता पिता को इस बीमारी से जुड़ी कुछ बातो की जानकारी होना जरूरी है | 

इसलिए पेश है कुछ अहम सुझाव जो आपके बच्चो को स्वस्थ रखेंगे |

सेरिब्रल पाल्सी जिसे आम भाषा में बच्चो का लकवा (Palsy) कहते या लिटिल डिजीज है , क्योकि इसके लक्षण लकवे से मिलते है | 

जानिए क्या है सेरिब्रल पाल्सी के लक्षण (Know About The Symptoms Of Cerebral Palsy)
  • बच्चा 5 महीने का हो गया हो और अब तक अपनी गर्दन को नहीं संभाल पाता हो | 
  • 10 महीने का हो गया हो और बिना सहारे नहीं बैठ पाता हो |
  • 15 महीने हो गए हो और बिना सहारे के खड़ा नहीं हो पाता या फिर चलने फिरते समय बार बार गिरता हो | 
  • एक हाथ और एक पैर काम नहीं करता हो और शारीरिक वृद्धि उम्र के हिसाब से कम हो |
  • क्या बच्चो की मांसपेशी काफी सख्त व खींची हुई है | 
  • क्या आप बच्चे की आंखे एक जगह नहीं टिकती है या आपके बच्चे के पैरो में कंपन होता रहता है | 
  • क्या आपका बच्चा उठते समय पैरो को कैंची की अवस्था में कर लेता है | 
  • क्या आपके बच्चे के हांथो पैरो में किसी प्रकार का विकार (टेढ़ेमेढ़े) है |

अगर आपको अपने बच्चे में ऊपर दिए किसी भी प्रकार के सेरिब्रल पाल्सी  के लक्षण (symptoms of cerebral palsyदिखे तो आप इस का सही इलाज Trishla Foundation में पा सकते है | यह फाउंडेशन एक गैर सरकारी संगठन (non-government organization) जहां पर अधिकतर उन बच्चो का निःशुल्क इलाज (free treatment) होता है जिनके माता पिता और परिवार वाले बच्चे का इलाज (treatment) और थेरेपी (therapy) का खर्च उठाने में सक्षम नहीं होते है | अगर आप किसी एक बच्चे को जानते है जो सेरिब्रल पाल्सी (cerebral palsy) से ग्रसित  है उसे आप हमारी फाउंडेशन के बारे में बता के और हमारे यहाँ पर लाके उसके उज्वल जीवन को बनने में उसको मदद कर सकते है |


जरूर देखे वीडियो (Must Watch Video)

"क्षितिज से परे सेरेब्रल पाल्सी" Trishla Foundation द्वारा cerebral palsy बच्चो लो लेके बनायीं गयी एक डाक्यूमेंट्री फिल्म, देखना न भूले |



Thursday, October 25, 2018

Cerebral Palsy, Causes, Symptoms, Diagnosis & Treatment, Prognosis

cerebral palsy
Cerebral palsy is a progressive neuromuscular disorder causing mild to severe disabilities throughout life. The condition is manifested as a group of persisting qualitative motor disorders which disorders which appear in young children due to damage to the brain during delivery or due to some pathological conditions in the intrauterine life. The neurological problems are multiple but non-progressive in nature. 

Approximately 2 per 100 live birth results in a child with cerebral palsy. Cerebral palsy is not hereditary. 

Causes of cerebral palsy 

1. Injury to the brain during delivery. 
2. As a complication of forceps delivery.
3. Lack of oxygen supply to the baby during delivery
4. Infections during delivery.


Signs and symptoms of cerebral palsy

The signs and symptoms may not be similar in all babies affected. Depending on the damage to the brain there may be mild to severe lesions.

Mild cases: - 20% of children with Cerebral Palsy will have a mild disability. 


Moderate cases: - 50% of children have a moderate disability. The affected children require self-help for assisting their impaired ambulation capacity. 


Severe cases: - About 30% of children are totally incapacitated and bedridden and they always need help and care from others. 


Abnormal findings in cerebral palsy
  • Abnormal neonatal reflexes
  • The stiffness of all muscles with awkward motion. 
  • Extension of extremities on the vertical suspension of the infant.
  • Scissoring of the lower limbs due to spasm of the abductor muscles of the high. 
  • In severe cases, the backbend backward like an arch.
  • May have total or partial paralysis.
  • The arrest of neurological and behavioral development.
  • Swallowing may be difficult in some cases.
  • Mild to severe mental retardation's. 
  • Abnormal movements are seen in some cases.
  • Tremors with typical movements.
  • If cerebellum is affected there will be a loss of muscle tone with difficulty in walking. 
  • Complete or partial loss of hearing.
  • Speech may be affected.
  • Squint and other visual problems may be associated. 
  • Convulsions may be seen in some children. 


Cerebral Palsy is diagnosed by detailed clinical examination and by eliminating other similar diseases like a brain tumor, progressive atrophy.

All investigations like CT scan, MRI and routine investigations are needed to rule out other diseases. 


Management of cerebral palsy

General management : 
  • This includes proper nutrition and personal care. 
  • Symptomatic medicines are needed to reduce convulsions and muscle stiffness. 
  • Diazepam can reduce spastic muscles. 
  • Dantrolene sodium helps to relax skeletal muscles. 



  • Here massage, exercise, hydrotherapy are utilized to help with some of the symptoms of cerebral palsy. 
  • Special training is given to teach walking, swallowing and talking. 
  • The affected children are also trained to hold articles for routine activities. 



Rehabilitation

Moral and social support should be given to these children. The children affected with cerebral palsy should be sent to special schools where special training can be given for locomotion and to assist in day to day activities. 

Occupational Therapy 

This is given by occupational therapists. Some of the training so that individuals with Cerebral Palsy will be able to obtain suitable work when they are adults.  


Trishla Foundation is the best center for cerebral palsy treatment in India.