Friday, October 26, 2018

जानिए क्या है सेरिब्रल पाल्सी के लक्षण और कहां पर पाए इसका सही इलाज (Know What are the symptoms of cerebral palsy and where you get the best cerebral palsy treatment)


सेरिब्रल पाल्सी के लक्षण (Symptoms Of Cerebral Palsy)

लकवा (palsy) एक ऐसी बीमारी है जो बच्चो का पूरा जीवन ख़राब कर सकती है | ऐसे में बच्चे के माता पिता को इस बीमारी से जुड़ी कुछ बातो की जानकारी होना जरूरी है | 

इसलिए पेश है कुछ अहम सुझाव जो आपके बच्चो को स्वस्थ रखेंगे |

सेरिब्रल पाल्सी जिसे आम भाषा में बच्चो का लकवा (Palsy) कहते या लिटिल डिजीज है , क्योकि इसके लक्षण लकवे से मिलते है | 

जानिए क्या है सेरिब्रल पाल्सी के लक्षण (Know About The Symptoms Of Cerebral Palsy)
  • बच्चा 5 महीने का हो गया हो और अब तक अपनी गर्दन को नहीं संभाल पाता हो | 
  • 10 महीने का हो गया हो और बिना सहारे नहीं बैठ पाता हो |
  • 15 महीने हो गए हो और बिना सहारे के खड़ा नहीं हो पाता या फिर चलने फिरते समय बार बार गिरता हो | 
  • एक हाथ और एक पैर काम नहीं करता हो और शारीरिक वृद्धि उम्र के हिसाब से कम हो |
  • क्या बच्चो की मांसपेशी काफी सख्त व खींची हुई है | 
  • क्या आप बच्चे की आंखे एक जगह नहीं टिकती है या आपके बच्चे के पैरो में कंपन होता रहता है | 
  • क्या आपका बच्चा उठते समय पैरो को कैंची की अवस्था में कर लेता है | 
  • क्या आपके बच्चे के हांथो पैरो में किसी प्रकार का विकार (टेढ़ेमेढ़े) है |

अगर आपको अपने बच्चे में ऊपर दिए किसी भी प्रकार के सेरिब्रल पाल्सी  के लक्षण (symptoms of cerebral palsyदिखे तो आप इस का सही इलाज Trishla Foundation में पा सकते है | यह फाउंडेशन एक गैर सरकारी संगठन (non-government organization) जहां पर अधिकतर उन बच्चो का निःशुल्क इलाज (free treatment) होता है जिनके माता पिता और परिवार वाले बच्चे का इलाज (treatment) और थेरेपी (therapy) का खर्च उठाने में सक्षम नहीं होते है | अगर आप किसी एक बच्चे को जानते है जो सेरिब्रल पाल्सी (cerebral palsy) से ग्रसित  है उसे आप हमारी फाउंडेशन के बारे में बता के और हमारे यहाँ पर लाके उसके उज्वल जीवन को बनने में उसको मदद कर सकते है |


जरूर देखे वीडियो (Must Watch Video)

"क्षितिज से परे सेरेब्रल पाल्सी" Trishla Foundation द्वारा cerebral palsy बच्चो लो लेके बनायीं गयी एक डाक्यूमेंट्री फिल्म, देखना न भूले |



No comments:

Post a Comment