Wednesday, October 31, 2018

What is Cerebral Palsy, Symptoms, Causes, Types, Reason, Treatment ( जानिए क्या सेरिब्रल पाल्सी, सेरिब्रल पाल्सी के लक्षण, सेरिब्रल पाल्सी के प्रकार, सेरिब्रल पाल्सी की वजह, और सेरिब्रल पाल्सी इलाज कहां मुमकिन है, जानिए सिर्फ ३ मिनट में, पूरी जानकारी हिंदी में)

cerebral palsy

सेरिब्रल पाल्सी क्या है | (What is Cerebral Palsy?)

सेरिब्रल पाल्सी (Cerebral Palsy) को दिमागी लकवा भी कहते है  मतलब है दिमाग और पाल्सी का मतलब है उस हिस्से में कमी आना जिसके जरिये बच्चा अपने पैरो और हाथो को हिलाता और डुलता है | दिमाग जो हिस्सा बच्चे के हाथ और पैर हिलाने और डुलने में मदद करता है उसपर लकवे का असर बढ़ जाता है इसलिए बचे के हाँथ और पैर में दिक्कत ज्यादा होती है |   इसके अलावा बोलने, सुनंने, देखने और समझने में भी दिक्कत आ सकती है | ये तमाम दिक्कते इस चीजों में निर्भर करती है कि बच्चे के दिमाग का कितना हिस्सा प्रभावित हुआ है | 

यह स्थिति बच्चे के जन्म से पहले, जन्म के दौरान, या बाद में भी पैदा हो सकती है | कुछ मामलो में सुनने की क्षमता में भी ऑस्कर पड़ता है | उम्र के साथ साथ इसमें दिक्कते बढ़ती जाती है, बैठने में परेशानी होने के कारण, ये बच्चे ज्यादातर समय लेटने में ही बिताते है जिससे आँखों में भेंगापन और रोशनी कम हो जाती है | ऐसे बच्चो को छोटे मोठे काम निपटना भी मुश्किल हो जाता है |


सेरिब्रल पाल्सी के लक्षण (Symptoms Of Cerebral Palsy)

सेरिब्रल पाल्सी (Cerebral Palsy) में सामान्य बच्चो के मुकाबले बच्चे का विकास कम और देर से होता है शरीर में अकड़न बढ़ जाती है, अब्च्चें को गोद में लेने से भी  अकड़न बढ़ जाती है | 
  • जन्म के 3  महीने बाद में गर्दन न टिका पाना | 
  • जन्म के 8 महीने बाद भी बिना सहारे न बैठ पाना |
  • बच्चे का अपने शरीर पर कण्ट्रोल न होना | 
  • रोजाना के काम जैसे ब्रश करना, खाना पीना आदि न क्र पाना | 


सेरिब्रल पाल्सी के प्रकार कितने होते है |  (Types Of Cerebral Palsy)

कई बार बच्चे की शरीर का एक ही हिस्सा यानि एक साइड के पैर और हाँथ काम नहीं करते |
कुछ मामलो में बच्चो के पैर ठीक से काम नहीं करते लेकिन हाँथ काम करते है | 
इसके अलावा बच्चे में दौरे भी पड़ते है | 


सेरिब्रल पाल्सी को तीन हिस्सों में बाटा गया है | (Cerebral Palsy Divided Into Three Category)


पहला हिस्सा है प्रभावित अंगो के आधार पर | (First, Based on the affected organs )

ट्रिप्लेगिअ सेरिब्रल पाल्सी (Triplegia Cerebral Palsy )

ट्रिप्लीगिए में दो हाथ और एक पैर या फिर एक हाथ और दो पैर पर असर होता है बस इसमें एक पैर या एक हाँथ काम करता है | 

डिप्लेगिक सेरिब्रल पाल्सी (Diplegic Cerebral Palsy)

इस प्रकार की पाल्सी में बचे के दो हिस्सों में असर होता है | यानि की दोनों पैर दोनों हाँथ एक पैर या फिर एक हाथ में असर हो सकता है 

हेमिप्लेगिअ सेरिब्रल पाल्सी (Hemiplegic Cerebral Palsy)

इसमें बच्चे के शरीर के एक तरफ का हिस्सा काम नहीं करता है 


क्वाड्रिप्लेगिअ सेरिब्रल पाल्सी (Quadriplegic Cerebral Palsy)

इसमें बच्चे के दोनों हाँथ और पैर पर असर होता है जिसके कारण बच्चे को दोनों हाथ और पैर काम नहीं कटे है | 


दूसरा, मेडिकल के आधार पे  (Second, Based on Medical)

स्पास्टिक सेरिब्रल पाल्सी (Spastic Cerebral Palsy)

जिसमे शरीर में बहुत ज्यादा अकड़न देखी जाती है 

इसमें बच्चे का शरीर पर नियंत्रण नहीं होता है 
बच्चा हैं और पैर के बीच में संतुलन नहीं दिखा पाता | 

मिक्स्ड सेरिब्रल पाल्सी (Mixed Cerebral Palsy)

बच्चे में एक साथ कई सारी समस्याएँ  होती है | जिसमे दिमकी लकवे के साथ साथ देखने और सुनने में भी दिक्कत होती है | 


तीसरा मानसिक आधार पर  (Third, on mental basis )

मानसिक आधार पर भी सेरिब्रल पाल्सी (cerebral palsy) को अलग अलग पैमानों में मापा जाता है | 

इस आधार की पहली सेरिब्रल पाल्सी है माइल्ड सेरिब्रल पाल्सी (mild cerebral palsy) | इस सेरिब्रल पाल्सी में बच्चे का आई. क्यू. 55 से 69 प्रतिशत होता है और बच्चे को स्कूल भेजा जा सकता है | 

दूसरा आधार है मॉडरेट जिसमे बच्चे का आई. क्यू. 40 से 54 तक होता है | तीसरा सीवियर होता है जिसमे बच्चे का आई. क्यू. 25 से 39 तक होता है और चौथा प्रोफोर्मेर होता जिसमे बच्चे का आई. क्यू. 0 से 24 तक होता है | प्रोफोर्मेर में बच्चे ज्यादातर लेते ही रहते है | 


सेरिब्रल पाल्सी की वजह (Cerebral Palsy Reasons)

सेरिब्रल पाल्सी होने की कई वजह हो सकती है |

पहला बच्चे में prenatal यानि डिलीवरी होने से पहले, पेरिनेन्टल, यानि जन्म के समय और दूसरा postnatal जन्म के बाद हो सकता है | 
बात करते है जन्म से पहले के कारणों की (प्रीनेटल) 

  • प्रीनेटल सेरिब्रल पाल्सी गर्भावस्था के नौ महीने के दौरान महिला का 
  • किसी प्रकार के हादसे में गुजरना, 
  • बिना वजह दवाइयां खाना, 
  • गंभीर बुखार , 
  • या दूसरी किसी बीमारी के हो जाने से गर्भ में पल रहे शिशु समस्या की असंका बढ़ जाती है,
  • इसके अलावा अगर परिवार में किसी दूसरे को यह समस्या होना,
  • बहुत ज्यादा उम्र में बच्चा होना,
  • बहुत ज्यादा तनाव,
  • नशा करना,
  • ब्लड प्रेशर,
  • और शुगर लेवल में उतर चढ़ाव, 
  • गर्भावस्था के दूर खून निकलना, डिलीवरी के दौरान संक्रमण होना भी बच्चे के लिए घातक हो सकता है


यह सभी कारण सेरिब्रल पाल्सी होने के हो सकते है |  

पेरिनेटल सेरिब्रल पाल्सी (Perinatal Cerebral Palsy)

समय से पहले डिलीवरी, फोल्सिव डिलीवरी जिसमे बच्चे को चिमटे से भहर निकाला जाता है, और बच्चे का वजन कम होने के कारण डिलीवरी के वक़्त ब्लड प्रेशर बढ़ना, दिमकी लकवा की वजह बन सकता है | 


पोस्टनेटल सेरिब्रल पाल्सी (Postnatal Cerebral Palsy)

इस प्रकार की सेरिब्रल पाल्सी (cerebral palsy) में कई बार खेलते वक़्त या किसी हादसे में बच्चे के सर में चोट लग जाती है | जिससे दिमाग पर काफी  असर पड़ता है | इससे  बच्चा एब्नार्मल हो सकता है | इसके अलावा तेज़ बुखार, टाइफाइड, पीलिया और अन्य प्रकार के दौरे भी समस्या को जन्म देते है |

अगर आप सेरिब्रल पाल्सी बच्चे के माता पिता है तो कब आपको डॉक्टर के पास जाना चाहिए |

जब अभिभावकों को महसूस होने लगे की उनका बच्चा अपनी उम्र के बच्चो की तरह विकसित नहीं हो पा रहा है | तो उसके हिसाब से डॉक्टर के पास जाना चाहिए जैसे 3 महीने के बाद बच्चा मुस्कुराये नहीं, माँ की बातो पर जवाब न दे, 5 महीने बाद करवट न करे, 6 महीने माँ के दूध के के अल्वा कोई तरल पदार्थ न ले | 9 महीने तक रेंगते रहना, 1 साल तक चलते रहना, बच्चे  का विकास इस आधार पर नहीं होता तो निश्चित रूप से कोई समस्या है | जो माध्यम हमने बताये है अगर उसमे एक दो महीने देरी होती है तो उतना इंतज़ार किया जा सकता है | 

कहां पाए सेरिब्रल पाल्सी का सही इलाज  (Right Place For Cerebral Palsy Treatment)

अगर आप किसी बच्चे जो जानते है या फिर आपका बच्चा सेरिब्रल पाल्सी से ग्रसित है तो आप उसके इलाज के लिए Trishla Foundation से संपर्क कर सकते है | यह एक नॉन-गवर्नमेंट आर्गेनाइजेशन (non-government organization) जहां पे उन बच्चो का लगभग निःशुल्क इलाज होता है जिनके माता पिता बच्चे के इलाज का खर्च उठाने में समर्थ नहीं है | इस फाउंडेशन (Forundation) में देश विदेश से कई लोग इलाज के लिए आये और सफलतापूर्वक इलाज संभव हुआ और आज वो बच्चे चलने फिरने के काबिल ही नहीं बल्कि वो अपना काम खुद करते है |

Successful Stories With 

 देखिए क्या कहां अभिभावकों ने Trishla Foundation में इलाज करने के बाद |



Cerebral palsy: Adolescent with sever deformity






Cerebral palsy kid: sharing of testimonial








Cerebral palsy kid excellent recovery


No comments:

Post a Comment