Thursday, November 1, 2018

5 घरेलू उपचार सेरिब्रल पाल्सी (लकवे) में बहुत लाभकारी है जरूर जानिए (5 Home Remedies For Cerebral Palsy)


सेरिब्रल पाल्सी एक ऐसी स्थिति (condition) है जो कि मस्तिष्क में किसी प्रकार की क्षति पहुंचने के कारण बच्चे में होती है | इस स्थिति में बच्चो की मांसपेशियों कठोर और कड़ी हो जाती है | सेरिब्रल पाल्सी (cerebral palsy) में बच्चे का मांसपेशियों पर पूर्णतयः नियंत्रण नहीं रह जाता है | 

ये 5 घरेलू  उपचार जो आपको सेरिब्रल पाल्सी (cerebral palsy) या फिर किसी भी प्रकार के लकवे में मददगार हो सकते है जो कि निम्नलिखित है | 


1. अदरक (Ginger)



अदरक में एंटीहिस्टामिन और एंटी-इंफ्लेमेटरी के गुण होते हैं | दैनिक अपने आहार में अदरक जोड़ने से सूजन और दर्द को कम करने के लिए प्रभावी है | आप अदरक को चाय में भी ले सकते है और ये सीधे प्रभावी छेत्र में तुरंत असर करता है | 


2. सेब साइडर सिरका (Apple Cider Vinger)



गर्म पानी के साथ सेब साइडर सिरका का एक बड़ा चम्मच ले से ये मांसपेशियों की ऐंठन और खराबी को कम करता है | 


3. हल्दी (Turmeric)



हल्दी में एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीऑक्सीडेंट गुण होते है |  एक चम्मच हल्दी गर्म पानी या फिर ग्राम दूध के साथ लेने पर यह दर्द को कम करने, सुन्न को खतम करने और कठोरता को कम करने में बहुत लाभकारी होता है |


4. अश्वगंधा (Ashwagandha)



अश्वगंधा सेरिब्रल पाल्सी के लिए सबसे अच्छी औषधि है | इस जड़ी बूटी चिंता और तंत्रिका तंत्र के लिए बहुत उपयोगी है |


मछली का तेल  (Fish Oil)



मछली का तेल में भी एंटी-इंफ्लेमेटरी के गुण पाएं जाते है | जोकि सेरिब्रल पाल्सी से सम्बंधित और स्वस्थ से जरूरी चीजों का इलाज करने में मदद करता है | 



अगर आप सेरिब्रल पाल्सी या किसी भी प्रकार की विकलांगता के विषय में जानकारी चाहते है और उसका सही उचार कहते है तो आप डॉ. जीतेन्द्र कुमार जैन, त्रिशला फाउंडेशन (Trishla Foundation) के अध्यक्ष से संपर्क करने न भूले | यह भरत के एक प्रसिद्ध सेरिब्रल पाल्सी विशेषज्ञ है जिहोने अभी तक लगभग 15 हज़ार सेरिब्रल पाल्सी बच्चो को चलने, फिरने और दौड़ने के काबिल बनाया है | इतना ही नहीं आज वो बच्चे अपनी जिंदगी में नई सफलताओ को छू रहे है |   इस फाउंडेशन में देश विदेश के कई लोगो ने अपने सेरिब्रल पाल्सी का उपचार कराकर अपने बच्चे को आत्मनिर्भय बनाया है | यह फाउंडेशन (Foundation) सेरिब्रल पाल्सी बच्चो का निःशुल्क इलाज भी करती है जिनके माता पिता सेरिब्रल पाल्सी थेरेपी (cerebral palsy therapy) और इलाज कराने में सक्षम नहीं है |

सेरिब्रल पाल्सी बच्चो पर बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म को देखना भूले :



त्रिशला फाउंडेशन (Trishla Foundation) की सफलता की कहानी देखने के लिए क्लिक करे : CP Case Studies

No comments:

Post a Comment