Thursday, November 29, 2018

सेरिब्रल पाल्सी देखभाल योजना (Cerebral Palsy Care Plan in Hindi)

cerebral palsy care plan
सेरिब्रल पाल्सी (cerebral palsy) बच्चो की देखभाल की योजना पुरे जीवन के लिए होती है | इस योजना में माता पिता और पुरे परिवार की भागीदारी होना जरूरी होता है | माता पिता, चिकित्सक प्रभारी, स्कूल के शिक्षक और इलाज चिकित्सक के बीच चर्चा और बातचीत इस योजना के लिए बहुत महत्वपूर्ण है | माता पिता को अपने बच्चे के हर चिकित्सा मुद्दे के बारे में पता होना चाहिए और उसका क्या समाधान हो सकता है उसका भी पता होना चाहिए | ताकि वे दिनचर्या में बच्चे की देखभाल के साथ-साथ इमरजेंसी में भी आप अपने बच्चे का सही से ध्यान रख सके | जब ये बच्चे बालिग हो जाते हैं तो इनमे  फैसला लेने में सक्षम होना चाहिए और अपने अनुसार अपनी जीवन का बनाने में सक्षम होना चाहिए लेकिन अगर बच्चा बौद्धिक विकलांगता से प्रभावित हैं तो उसको पुरे जीवन में एक अभिभावक की हमेशा जरूरत पड़ती है जो उसकी देख भल कर सके |

सेरिब्रल पाल्सी देखभाल योजना (cerebral palsy care plan) सेरिब्रल पाल्सी की डायग्नोसिस (cerebral palsy diagnosis) के बाद या सेरिब्रल पाल्सी होने की पुष्टि के बाद से ही शुरू हो जाता है | इस समय माता-पिता को इस स्थिति से निपटने के लिए विस्तार & उचित परामर्श की आवश्यकता होती है | जब सेरिब्रल पाल्सी बच्चे (cerebral palsy children) के माता पिता पहली बार पुनर्वसन केंद्र  (rehab center) आते है तो उन्हें  पुनर्वसन कार्यक्रम और होम केयर योजना का महत्व के विषय में पता चलता है | जिसमें घर पर चिकित्सा की निरंतरता, उचित मुद्रा, और खिलाने, ड्रेसिंग और शौचालय सहित दैनिक जीवन की गतिविधियां के प्रशिक्षण शामिल होते है | यह भी बहुत ही महत्वपूर्ण है कि सेरेब्रल पाल्सी से जुड़ी समस्याएं (cerebral palsy associated disorders) पर फिजिशियन की मदद से नियंत्रण रखा जाये | 


सेरेब्रल पाल्सी (cerebral palsy) बच्चों में शारीरिक थेरेपी (physical therapy) लंबी अवधि बच्चे की परिपक्वता उम्र तक आवश्यक होती है | इन बच्चो को समय समय पर फिजिकल थेरेपिस्ट, पेडिअट्रिशन, और ऑर्थोपेडिक सर्जन ताकि किसी भी प्रकार की जटिलता को जल्द से जल्द दूर किया जा सके | अधिकांश सेरिब्रल पाल्सी बच्चो (cerebral palsy children) को सहायक उपकरणों की जरूरत भी पड़ती है जिसके लिए इन उपकरणों की देखभाल भी बहुत जरूरी है | 

शिक्षा और व्यावसायिक प्रशिक्षण सम्पूर्ण परिचर्या योजना का अभिन्न अंग है ताकि वे भविष्य में लगभग स्वतंत्र रह सके | शिक्षा प्रशिक्षण (Educational training) के साथ साथ फिजिकल थेरेपी (physical therapy) भी बहुत महत्वपूर्ण है जिसको अनदेखा नहीं किया जा सकता है | पर्याप्त मानसिक परिपक्वता (mental maturity) के बाद इन बच्चों को एकांत और अपना बचाव के लिए भी जगह चाहिए होती है | 

कुछ परिस्थितियो को छोड़ के सेरिब्रल पाल्सी वयस्क (cerebral palsy adult)  नौकरी भी कर सकते है और जिसकी जिम्मेदारी अच्छे से भी ले सकते है | ऑफिस जॉब (office job) को करने में कुछ सेरिब्रल पाल्सी युवक पूर्ण रूप से सक्षम होते है |  मेडिकल सहायत लेने के लिए इनको मेडिकल बीमा (Medical Insurance) की भी जरूरत होती है | सोशल सपोर्ट इन बच्चो और युवक को काफी मजबूत बनाती है |    

अगर आपको अधिक जानकारी चाहिए या फिर सेरिब्रल पाल्सी से सम्बंधित कोई जानकारी चाहिए या डॉक्टर से निःशुल्क परामर्श के लिए नीचे वाले बटन को क्लिक करे और अपनी समस्या या प्रश्न को डॉक्टर से पूछे |

cerebral palsy treatment India

सेरिब्रल पाल्सी बच्चो पर अभी ये डाक्यूमेंट्री फिल्म देखिये जिसमे सेरिब्रल पाल्सी बच्चे आपको गाना गाते, चलते फिरते और देखिये कैसे ये सभी बच्चे सेरिब्रल पाल्सी को मात दे रहे है | 


(Documentary film "Beyond Horizon" By Trishla Foundation, No.1 NGO For Cerebral Palsy Treatment Across India)


Friday, November 23, 2018

15 सेरेब्रल पाल्सी के बारे में जानने की बातें, जो आपने पहले कभी नहीं सुनी होंगी (15 Things to Know about Cerebral Palsy in Hindi ) - Trishla Foundation

image source pixabay
Cerebral Palsy (CP): सेरेब्रल पाल्सी (CP) बचपन में होने वाली सबसे सामान्य मोटर विकलांगता है  जिसमे बच्चो का उनके परिवार के  समर्थन की जरूरत होती है | 

1. सेरेब्रल पाल्सी (CP) विकारों का एक समूह है जिसमे एक व्यक्ति की हिलने, संतुलन और एक मुद्रा बनाए रखने की क्षमता को प्रभावित करता है | 

2. भारत में लगभग 1000 बच्चो में 2 से 3 बच्चे ऐसे होते है जो सेरिब्रल पाल्सी (cerebral palsy) से प्रभावित होते है |

3. लड़कियों के मुकाबले लड़को में सेरिब्रल पाल्सी दिक्कते ज्यादा होती है |

4. लगभग 70% से 80% बच्चे स्पास्टिक सेरिब्रल पाल्सी (spastic cerebral palsy) से प्रभावित है जो कि सेरिब्रल पाल्सी (cerebral palsy) का एक प्रकार है | जिसमे मांसपेशियों कड़ी हो जाती है और शरीर को या फिर हाथ पैरो का हिलने और डुलने और चलने फिरने में काफी दिक्कते होती है |

5. आधे से अधिक (लगभग 50% से 60%) सेरिब्रल पाल्सी बच्चे स्वतंत्र रूप से चल सकते हैं | 

6. लगभग 60% से ज्यादा सेरिब्रल पाल्सी (cerebral palsy) ग्रशित बच्चे सामान्य बच्चो से अधिक बुद्धिमान होते है लेकिन चलने फिरने, सामाजिक और स्कूल से जुड़ाव न होने के कारण छिपी रह जाती है |

7. अधिकांश बच्चों में सीपी (CP) का विशेष कारण अज्ञात है |

8. सेरिब्रल पाल्सी होने का कुछ प्रतिशत कारण बच्चे के दिमाग पर किसी भी प्रकार की चोट या क्षति पहुंचने के कारण होता है |यह चोट या क्षति बच्चे के जन्म लेने से पहले, बच्चे के जन्म लेते समय या फिर बच्चे जन्म लेने के बाद होती है | 


9. कुछ लोगों में सेरिब्रल पाल्सी जेनेटिक कारणों (cerebral palsy genetic causes) से सम्बंधित होती है पर ये अगली अगली पीढ़ी में नहीं जाती है, इसलिए सेरिब्रल पाल्सी अनुवांशिक नहीं है |


10. आधे से अधिक (लगभग 50% से 60%) सेरिब्रल पाल्सी बच्चे स्वतंत्र रूप से चल सकते हैं | अगर बच्चे में लक्षण हल्के (mild) है तो सेरिब्रल पाल्सी डायग्नोसिस (cerebral palsy diagnosis) तभी सही से हो पाता है जब तक वह कुछ वर्षो का न हो जाये |

11. उपयुक्त सेवाओं और समर्थन के साथ साथ सेरिब्रल पाल्सी बच्चा (cerebral palsy child) और सेरिब्रल पाल्सी वयस्क (cerebral palsy adult) एक साधारण जीवन जी सकता है, जिसमे सेरिब्रल पाल्सी विशेषज्ञ कि भूमिका महत्पूर्ण होती है | 

12. सेरिब्रल पाल्सी (cerebral palsy) का पूर्ण रूप से कोई इलाज नहीं है लेकिन उपचार के जरिये सेरिब्रल पाल्सी (cerebral palsy) बच्चे की अवस्था को सुधारा जा सकता है इतना ही नहीं | एक अच्छे उपचार से सेरिब्रल पाल्सी बच्चे (cp children) को चलने फिरने, खेलने खुदने, समाज में उठने बैठने और आपना काम खुद पूर्ण रूप से स्वतन्त्र हो के कर पाए इसके काबिल बनाया जा सकता है |     

13. सेरिब्रल पाल्सी (cerebral palsy) लोग नौकरी भी कर सकते है | ये लोग कभी ईमानदार और काफी उपयोगी कर्मचारी के रूप में साबित होते है | ये लोग  कुछ कर दिखाने और खुद को सिद्ध करने का जज्बा रखते है |

14. सेरेब्रल पाल्सी (cerebral palsy) मृत्यु का मुख्य कारण नहीं बनती है | जो लोग चलने फिरने के काबिल होते है उनकी आयु सामान्य लोगो की आयु के बराबर होती है, अगर मृत्यु होती है तो उसका किसी अन्य प्रकार की बीमारी हो सकती है | 

15. त्रिशला फाउंडेशन (Trishla Foundation) 2017 से अभी तक भारत का सेरिब्रल पाल्सी उपचार (cerebral palsy treatment) के लिए नंबर 1 गैर सरकारी संगठन (non-government organization) है | जिसने लगभग 10,000 से अधिक बच्चो का सफलता पूर्वक इलाज किया है |

अगर आपको अधिक जानकारी चाहिए या फिर सेरिब्रल पाल्सी से सम्बंधित कोई जानकारी चाहिए या डॉक्टर से निःशुल्क परामर्श के लिए नीचे वाले बटन को क्लिक करे और अपनी समस्या या प्रश्न को डॉक्टर से पूछे |

cerebral palsy treatment India

सेरिब्रल पाल्सी बच्चो पर अभी ये डाक्यूमेंट्री फिल्म देखिये जिसमे सेरिब्रल पाल्सी बच्चे आपको गाना गाते, चलते फिरते और देखिये कैसे ये सभी बच्चे सेरिब्रल पाल्सी को मात दे रहे है | 


(Documentary film "Beyond Horizon" By Trishla Foundation, No.1 NGO For Cerebral Palsy Treatment Across India)





Wednesday, November 14, 2018

Trishla Foundation Cerebral Palsy Upcoming Event On Sunday, 18th November 2018

Trishla Foundation is an organization dedicated for children with neuromusculoskeletal disability, especially cerebral palsy. This organization is working for the rehabilitation of these children and to create awareness regarding this problem in society. This year, Trishla Foundation is organizing "Symposium on lifetime care of children with cerebral palsy in parent's perspective" on Sunday, 18th November 2018 at Mehta Auditorium, Prayag Sangeet Samiti, Civil Lines, Praygraj (Allahabad). This one day program is being organized for the benefit of parents and family of children and their parents need guidance in the activity of daily life along with medical care. The main beneficiaries of the program will be parents, family and social activists working in the field of disability. Annual function and cultural program will be organized in the evening. The program will be inaugurated by Mr. Om Prakash Rajbhar, Hon'ble Cabinet Minister, Govt. Of UP. The cultural program will be presented by Artist on a wheelchair and our children and families of Trishla Foundation. We invite all friends to give blessings and wishes to children and their families so that they can also feel free to enjoy life in the mainstream of society. 


















Sunday, November 4, 2018

National Symposium For Cerebral Palsy Parents, 18 November 2018 (सेरिब्रल पाल्सी राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन त्रिशला फाउंडेशन के द्वारा,18 November 2018)


सेरिब्रल पाल्सी (cerebral palsy) के जीवन यापन में आने वाली समस्याएँ एवं समाधान पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन त्रिशला फाउंडेशन (Trishla Foundation) के द्वारा किया जा रहा है | जिसमे सेरिब्रल पाल्सी बच्चो (cerebral palsy children) के अभिभावकों को आमंत्रित किया जा रहा है | 

  • सेरिब्रल पाल्सी में मिर्गी की समस्या, सावधानियां एवं इलाज 
  • सेरिब्रल पाल्सी में पोषण, खान-पान की समस्या एवं समाधान 
  • ब्रेस एवं चलने फिरने के उपकरण - उपयोग एवं रख रखाव के तरीके 
  • दिव्यांगजनों एवं सेरिब्रल पाल्सी (cerebral palsy) प्रभावित व्यक्तियों के लिए सरकारी योजनाएं 
  • दिनचर्या सम्बंधित व्ययाम एवं उसका महत्त्व 
  • सेरिब्रल पाल्सी में व्यवहार की समस्याएं एवं समाधान 
  • दिव्यांगजनों के लिए पढाई-लिखाई के विभिन्न उपाय 
  • बोलने या लार टपकने की समस्या एवं निदान 
  • दांतो की साफ़-सफाई सम्बन्धी समस्याओं का निदान
  • सी. पी. प्रभावित बच्चो की दैनिक चिकित्सीय समस्याएं एवं निदान 

कार्यशाला 

  • सी. पी. लड़कियों की मासिक सम्बन्धी समस्याएं एवं निदान |
  • सी. पी. प्रभावित बच्चो की देखभाल सम्बन्धी अभिभावकों की समस्याएं एवं निराकरण |




अगर आपको सेरिब्रल पाल्सी या फिर किसी भी प्रकार की विकलांगता से सम्बंधित कोई शिकायत है तो आप डॉ. जीतेन्द्र कुमार जैन से निःशुक्ल सलाह लेना न भूले |

निःशुल्क सलाह लेने के लिए क्लिक करे : Contact Trishla Foundation

Thursday, November 1, 2018

5 घरेलू उपचार सेरिब्रल पाल्सी (लकवे) में बहुत लाभकारी है जरूर जानिए (5 Home Remedies For Cerebral Palsy)


सेरिब्रल पाल्सी एक ऐसी स्थिति (condition) है जो कि मस्तिष्क में किसी प्रकार की क्षति पहुंचने के कारण बच्चे में होती है | इस स्थिति में बच्चो की मांसपेशियों कठोर और कड़ी हो जाती है | सेरिब्रल पाल्सी (cerebral palsy) में बच्चे का मांसपेशियों पर पूर्णतयः नियंत्रण नहीं रह जाता है | 

ये 5 घरेलू  उपचार जो आपको सेरिब्रल पाल्सी (cerebral palsy) या फिर किसी भी प्रकार के लकवे में मददगार हो सकते है जो कि निम्नलिखित है | 


1. अदरक (Ginger)



अदरक में एंटीहिस्टामिन और एंटी-इंफ्लेमेटरी के गुण होते हैं | दैनिक अपने आहार में अदरक जोड़ने से सूजन और दर्द को कम करने के लिए प्रभावी है | आप अदरक को चाय में भी ले सकते है और ये सीधे प्रभावी छेत्र में तुरंत असर करता है | 


2. सेब साइडर सिरका (Apple Cider Vinger)



गर्म पानी के साथ सेब साइडर सिरका का एक बड़ा चम्मच ले से ये मांसपेशियों की ऐंठन और खराबी को कम करता है | 


3. हल्दी (Turmeric)



हल्दी में एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीऑक्सीडेंट गुण होते है |  एक चम्मच हल्दी गर्म पानी या फिर ग्राम दूध के साथ लेने पर यह दर्द को कम करने, सुन्न को खतम करने और कठोरता को कम करने में बहुत लाभकारी होता है |


4. अश्वगंधा (Ashwagandha)



अश्वगंधा सेरिब्रल पाल्सी के लिए सबसे अच्छी औषधि है | इस जड़ी बूटी चिंता और तंत्रिका तंत्र के लिए बहुत उपयोगी है |


मछली का तेल  (Fish Oil)



मछली का तेल में भी एंटी-इंफ्लेमेटरी के गुण पाएं जाते है | जोकि सेरिब्रल पाल्सी से सम्बंधित और स्वस्थ से जरूरी चीजों का इलाज करने में मदद करता है | 



अगर आप सेरिब्रल पाल्सी या किसी भी प्रकार की विकलांगता के विषय में जानकारी चाहते है और उसका सही उचार कहते है तो आप डॉ. जीतेन्द्र कुमार जैन, त्रिशला फाउंडेशन (Trishla Foundation) के अध्यक्ष से संपर्क करने न भूले | यह भरत के एक प्रसिद्ध सेरिब्रल पाल्सी विशेषज्ञ है जिहोने अभी तक लगभग 15 हज़ार सेरिब्रल पाल्सी बच्चो को चलने, फिरने और दौड़ने के काबिल बनाया है | इतना ही नहीं आज वो बच्चे अपनी जिंदगी में नई सफलताओ को छू रहे है |   इस फाउंडेशन में देश विदेश के कई लोगो ने अपने सेरिब्रल पाल्सी का उपचार कराकर अपने बच्चे को आत्मनिर्भय बनाया है | यह फाउंडेशन (Foundation) सेरिब्रल पाल्सी बच्चो का निःशुल्क इलाज भी करती है जिनके माता पिता सेरिब्रल पाल्सी थेरेपी (cerebral palsy therapy) और इलाज कराने में सक्षम नहीं है |

सेरिब्रल पाल्सी बच्चो पर बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म को देखना भूले :



त्रिशला फाउंडेशन (Trishla Foundation) की सफलता की कहानी देखने के लिए क्लिक करे : CP Case Studies