Thursday, November 29, 2018

सेरिब्रल पाल्सी देखभाल योजना (Cerebral Palsy Care Plan in Hindi)

cerebral palsy care plan
सेरिब्रल पाल्सी (cerebral palsy) बच्चो की देखभाल की योजना पुरे जीवन के लिए होती है | इस योजना में माता पिता और पुरे परिवार की भागीदारी होना जरूरी होता है | माता पिता, चिकित्सक प्रभारी, स्कूल के शिक्षक और इलाज चिकित्सक के बीच चर्चा और बातचीत इस योजना के लिए बहुत महत्वपूर्ण है | माता पिता को अपने बच्चे के हर चिकित्सा मुद्दे के बारे में पता होना चाहिए और उसका क्या समाधान हो सकता है उसका भी पता होना चाहिए | ताकि वे दिनचर्या में बच्चे की देखभाल के साथ-साथ इमरजेंसी में भी आप अपने बच्चे का सही से ध्यान रख सके | जब ये बच्चे बालिग हो जाते हैं तो इनमे  फैसला लेने में सक्षम होना चाहिए और अपने अनुसार अपनी जीवन का बनाने में सक्षम होना चाहिए लेकिन अगर बच्चा बौद्धिक विकलांगता से प्रभावित हैं तो उसको पुरे जीवन में एक अभिभावक की हमेशा जरूरत पड़ती है जो उसकी देख भल कर सके |

सेरिब्रल पाल्सी देखभाल योजना (cerebral palsy care plan) सेरिब्रल पाल्सी की डायग्नोसिस (cerebral palsy diagnosis) के बाद या सेरिब्रल पाल्सी होने की पुष्टि के बाद से ही शुरू हो जाता है | इस समय माता-पिता को इस स्थिति से निपटने के लिए विस्तार & उचित परामर्श की आवश्यकता होती है | जब सेरिब्रल पाल्सी बच्चे (cerebral palsy children) के माता पिता पहली बार पुनर्वसन केंद्र  (rehab center) आते है तो उन्हें  पुनर्वसन कार्यक्रम और होम केयर योजना का महत्व के विषय में पता चलता है | जिसमें घर पर चिकित्सा की निरंतरता, उचित मुद्रा, और खिलाने, ड्रेसिंग और शौचालय सहित दैनिक जीवन की गतिविधियां के प्रशिक्षण शामिल होते है | यह भी बहुत ही महत्वपूर्ण है कि सेरेब्रल पाल्सी से जुड़ी समस्याएं (cerebral palsy associated disorders) पर फिजिशियन की मदद से नियंत्रण रखा जाये | 


सेरेब्रल पाल्सी (cerebral palsy) बच्चों में शारीरिक थेरेपी (physical therapy) लंबी अवधि बच्चे की परिपक्वता उम्र तक आवश्यक होती है | इन बच्चो को समय समय पर फिजिकल थेरेपिस्ट, पेडिअट्रिशन, और ऑर्थोपेडिक सर्जन ताकि किसी भी प्रकार की जटिलता को जल्द से जल्द दूर किया जा सके | अधिकांश सेरिब्रल पाल्सी बच्चो (cerebral palsy children) को सहायक उपकरणों की जरूरत भी पड़ती है जिसके लिए इन उपकरणों की देखभाल भी बहुत जरूरी है | 

शिक्षा और व्यावसायिक प्रशिक्षण सम्पूर्ण परिचर्या योजना का अभिन्न अंग है ताकि वे भविष्य में लगभग स्वतंत्र रह सके | शिक्षा प्रशिक्षण (Educational training) के साथ साथ फिजिकल थेरेपी (physical therapy) भी बहुत महत्वपूर्ण है जिसको अनदेखा नहीं किया जा सकता है | पर्याप्त मानसिक परिपक्वता (mental maturity) के बाद इन बच्चों को एकांत और अपना बचाव के लिए भी जगह चाहिए होती है | 

कुछ परिस्थितियो को छोड़ के सेरिब्रल पाल्सी वयस्क (cerebral palsy adult)  नौकरी भी कर सकते है और जिसकी जिम्मेदारी अच्छे से भी ले सकते है | ऑफिस जॉब (office job) को करने में कुछ सेरिब्रल पाल्सी युवक पूर्ण रूप से सक्षम होते है |  मेडिकल सहायत लेने के लिए इनको मेडिकल बीमा (Medical Insurance) की भी जरूरत होती है | सोशल सपोर्ट इन बच्चो और युवक को काफी मजबूत बनाती है |    

अगर आपको अधिक जानकारी चाहिए या फिर सेरिब्रल पाल्सी से सम्बंधित कोई जानकारी चाहिए या डॉक्टर से निःशुल्क परामर्श के लिए नीचे वाले बटन को क्लिक करे और अपनी समस्या या प्रश्न को डॉक्टर से पूछे |

cerebral palsy treatment India

सेरिब्रल पाल्सी बच्चो पर अभी ये डाक्यूमेंट्री फिल्म देखिये जिसमे सेरिब्रल पाल्सी बच्चे आपको गाना गाते, चलते फिरते और देखिये कैसे ये सभी बच्चे सेरिब्रल पाल्सी को मात दे रहे है | 


(Documentary film "Beyond Horizon" By Trishla Foundation, No.1 NGO For Cerebral Palsy Treatment Across India)


No comments:

Post a Comment