सेरिब्रल पाल्सी (cerebral palsy) के जीवन यापन में आने वाली समस्याएँ एवं समाधान पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन त्रिशला फाउंडेशन (Trishla Foundation) के द्वारा किया जा रहा है | जिसमे सेरिब्रल पाल्सी बच्चो (cerebral palsy children) के अभिभावकों को आमंत्रित किया जा रहा है |
- सेरिब्रल पाल्सी में मिर्गी की समस्या, सावधानियां एवं इलाज
- सेरिब्रल पाल्सी में पोषण, खान-पान की समस्या एवं समाधान
- ब्रेस एवं चलने फिरने के उपकरण - उपयोग एवं रख रखाव के तरीके
- दिव्यांगजनों एवं सेरिब्रल पाल्सी (cerebral palsy) प्रभावित व्यक्तियों के लिए सरकारी योजनाएं
- दिनचर्या सम्बंधित व्ययाम एवं उसका महत्त्व
- सेरिब्रल पाल्सी में व्यवहार की समस्याएं एवं समाधान
- दिव्यांगजनों के लिए पढाई-लिखाई के विभिन्न उपाय
- बोलने या लार टपकने की समस्या एवं निदान
- दांतो की साफ़-सफाई सम्बन्धी समस्याओं का निदान
- सी. पी. प्रभावित बच्चो की दैनिक चिकित्सीय समस्याएं एवं निदान
कार्यशाला
- सी. पी. लड़कियों की मासिक सम्बन्धी समस्याएं एवं निदान |
- सी. पी. प्रभावित बच्चो की देखभाल सम्बन्धी अभिभावकों की समस्याएं एवं निराकरण |
अगर आपको सेरिब्रल पाल्सी या फिर किसी भी प्रकार की विकलांगता से सम्बंधित कोई शिकायत है तो आप डॉ. जीतेन्द्र कुमार जैन से निःशुक्ल सलाह लेना न भूले |
निःशुल्क सलाह लेने के लिए क्लिक करे : Contact Trishla Foundation



No comments:
Post a Comment