Sunday, November 4, 2018

National Symposium For Cerebral Palsy Parents, 18 November 2018 (सेरिब्रल पाल्सी राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन त्रिशला फाउंडेशन के द्वारा,18 November 2018)


सेरिब्रल पाल्सी (cerebral palsy) के जीवन यापन में आने वाली समस्याएँ एवं समाधान पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन त्रिशला फाउंडेशन (Trishla Foundation) के द्वारा किया जा रहा है | जिसमे सेरिब्रल पाल्सी बच्चो (cerebral palsy children) के अभिभावकों को आमंत्रित किया जा रहा है | 

  • सेरिब्रल पाल्सी में मिर्गी की समस्या, सावधानियां एवं इलाज 
  • सेरिब्रल पाल्सी में पोषण, खान-पान की समस्या एवं समाधान 
  • ब्रेस एवं चलने फिरने के उपकरण - उपयोग एवं रख रखाव के तरीके 
  • दिव्यांगजनों एवं सेरिब्रल पाल्सी (cerebral palsy) प्रभावित व्यक्तियों के लिए सरकारी योजनाएं 
  • दिनचर्या सम्बंधित व्ययाम एवं उसका महत्त्व 
  • सेरिब्रल पाल्सी में व्यवहार की समस्याएं एवं समाधान 
  • दिव्यांगजनों के लिए पढाई-लिखाई के विभिन्न उपाय 
  • बोलने या लार टपकने की समस्या एवं निदान 
  • दांतो की साफ़-सफाई सम्बन्धी समस्याओं का निदान
  • सी. पी. प्रभावित बच्चो की दैनिक चिकित्सीय समस्याएं एवं निदान 

कार्यशाला 

  • सी. पी. लड़कियों की मासिक सम्बन्धी समस्याएं एवं निदान |
  • सी. पी. प्रभावित बच्चो की देखभाल सम्बन्धी अभिभावकों की समस्याएं एवं निराकरण |




अगर आपको सेरिब्रल पाल्सी या फिर किसी भी प्रकार की विकलांगता से सम्बंधित कोई शिकायत है तो आप डॉ. जीतेन्द्र कुमार जैन से निःशुक्ल सलाह लेना न भूले |

निःशुल्क सलाह लेने के लिए क्लिक करे : Contact Trishla Foundation

No comments:

Post a Comment