Monday, December 24, 2018

क्या सेरिब्रल पाल्सी से बच्चे की मृत्यु हो सकती है, जानिए क्या है सेरेब्रल पाल्सी जीवन की उम्मीद (Cerebral Palsy Life Expectancy)

नहीं बिलकुल भी नहीं किसी भी बच्चे की मृत्यु सेरिब्रल पाल्सी (cerebral palsy) से हो सकती सकता है | लेकिन कुछ बच्चो में गंभीर विकार और विकलांगता की जटिलताओं कारण उनकी मृत्यु भी हो सकती है | आमतोर पर सेरिब्रल पाल्सी बच्चे (cerebral palsy children) की आयु की उम्मीद 30 से 70 वर्ष तक ही होती है लेकिन जो बच्चे खुद से खाना खा पी लेते है, चल-फिर पाते, और अपनी अपने दैनिक जीवन के कार्य करने में सक्षम होते है उनके जीवन की उम्मीद आम बच्चो की तरह सामान्य होती है | 

कुछ उदाहरणों में, जो शिशु गंभीर विकलांगता (disability) के संयोजन और दूसरी ख़राब मेडिकल अवस्था (medical condition) के कारण कुछ ही दिनों में उनकी मृत्यु हो जाती है | कुछ आंकड़ो के मुताबिक जो बच्चे 4 साल के हो चुके थे लेकिन चलने फिरने में सक्षम नहीं थे उनमे 40% ही सम्भावना थी की वो 20 वर्ष की आयु से ज्यादा जी पाते | लेकिन जो बच्चे कुछ से उठ कर बैठ सकते है उमने 95% सम्भावना होती है की वो और लोगो की तरह सामान्य जीवन को जी सके | लेकिन जो बच्चे कुछ से खाना सकते है, पी सकते है, उठ -बैठ सकते है, और चलने में फिरने में थोड़े भी सक्षम होते है उन सेरिब्रल पाल्सी बच्चो की जीवन की उम्मीद सामान्य बच्चो जीवन की तरह होती है | (Cerebral Palsy Life Expecatncy is Normal Like Other Children)



सेरिब्रल पाल्सी जीवन की उम्मीद (life expectancy of cerebral palsy) पूर्ण रूप से बच्चे की अवस्था पर निर्भर करती है | सेरिब्रल पाल्सी बच्चो (cerebral palsy children) के जीवन की उम्मीद को बढ़ाने के लिए उनकी देखभाल और सही उपचार के कारण बढ़ाया ही नहीं जा सकता बल्कि उनके जीवन को और बच्चो की तरह सामान्य भी बनाया जा सकता है | 

चूँकि, दिमाग में हुए नुकसान को फिर से सही नहीं किया जा सकता, इसलिए सेरिब्रल पाल्सी (cerebral palsy) का पूर्ण रूप से कोई भी इलाज नहीं है लेकिन कुछ थेरेपी, दवाइयो, और सही उपचार की मदद से सेरिब्रल पाल्सी बच्चे (cerebral opalsy children) की हालत में काफी सुधार और चलने फिरने के काबिल बनाया जा सकता है और उनके जीवन को सामने बच्चो के जीवन की तरह बनाया जा सकता है |

अगर आप किसी बच्चे को जानते है जो सेरिब्रल पाल्सी (cerebral palsy) से पीड़ित है तो आप तुरंत Trishla Foundation के डॉ. जीतेन्द्र कुमार जैन से संपर्क करे और बच्चे की अवस्था को पहले से बेहतर, चलने-फिरने, और उसको समाज में उठने-बैठने के काबिल बनाये | 

Trishla Foundation 

अगर आपको अधिक जानकारी चाहिए या फिर सेरिब्रल पाल्सी से सम्बंधित कोई जानकारी चाहिए या डॉक्टर से निःशुल्क परामर्श के लिए नीचे वाले बटन को क्लिक करे और अपनी समस्या या प्रश्न को डॉक्टर से पूछे |

cerebral palsy treatment India

सेरिब्रल पाल्सी बच्चो पर अभी ये डाक्यूमेंट्री फिल्म देखिये जिसमे सेरिब्रल पाल्सी बच्चे आपको गाना गाते, चलते फिरते और देखिये कैसे ये सभी बच्चे सेरिब्रल पाल्सी को मात दे रहे है | 


(Documentary film "Beyond Horizon" By Trishla Foundation, No.1 NGO For Cerebral Palsy Treatment Across India)


  

No comments:

Post a Comment