Tuesday, December 18, 2018

जानिए सेरिब्रल पाल्सी की कैसे करे देखभाल, अगर नहीं जानते तो जरूर जानिए (Know How To Care Cerebral Palsy in Hindi- Most Important Thing By Trishla Foundation)


Cerebral Palsy Introduction: सेरिब्रल पाल्सी (Cerebral Palsy) जीवन पर्यन्त समस्या है, हमारा उदेश्य ऐसे बच्चो का समग्र विकास करके उन्हें आत्मनिर्भय बनाना है | जिससे वह बच्चे दूसरे पर निर्भय न हो कर देश व समाज की सेवा करने के योग्य बन सके | परन्तु सभी बच्चो में पूर्ण संतुलन नहीं बनाया जा सकता है | 60 प्रतिशत बच्चो में खुद चलने की क्षमता और 80 प्रतिशत बच्चो की जीवन शैली को बेहतर बनाया जा सकता है |

Trishla Foundation cerebral palsy और बाल अस्थि रोगो के निदान के लिए समर्पित संस्था है | याद रखे अभिभावक ही अपने बच्चो के लिए सबसे अच्छे डॉक्टर और थेरेपिस्ट है | इसलिए आपको अपने बच्चो की पूरी therapy सीख लेनी चाहिए और उसके साथ साथ अपनी सीमाएं, भविष्य का उद्देश्य, सभी स्वस्थ समस्याएं अवं इलाज के बारे में पूर्ण जानकारी होनी चाहिए |  

Cerebral palsy care करते समय यह बाते जरूर ध्यान रखे: 
  • सीपी प्रभावित बच्चो के शरीर पर दबाव डाल कर या तेजी से मालिश नहीं करनी चाहिए |
  • बच्चे को लेती हुई अवस्था में खिलने पिलाने के बजाये, पालथी में बैठा कर या विशेष कुर्सी पर बैठा कर खिलाना चाहिए | 
  • इन बच्चो को कब्जियत न होने पाए, इसका ध्यान रखना चाहिए | 
  • दांतो की साफ़ सफाई बहुत जरूरी होती है |
  • सेरिब्रल पाल्सी बच्चो के खान पान का ध्यान रखना बहुत ही ज्यादा जरूरी होता है | 
  • ऐसे बच्चो का औसत से कम और ज्यादा परेशानी का कारण बन सकता है | 
  • ऐसे बच्चो को प्रोटीन, कैल्शियम, खनिज लवण, और विटामिन डी से भरपूर्ण संतुलित आधार जरुरी है | 
  • ऐसे बच्चो की विटामिन डी की जरुरत पूरी हो सके इसके लिए इन्हे समय समय पर धूप सेकने की व्यवस्था करनी चाहिए | 
  • Cerebral palsy बच्चो में केवल शारीरिक अक्षमता नहीं होती है बल्कि इसके कारण बच्चे कई तरह की परेशानिया, जैसे बोलने, सुनने, कुपोषण, मिर्गी आदि से प्रभावित हो सकते है | 

Cerebral palsy के अलावा नवजात शिशु कई तरह के अस्थि रोगो से प्रभावित हो सकते है | सही समय पर उचित इलाज न हो पाने के कारण ऐसे तमाम बच्चे जीवन भर अक्षम हो जाते है | 

Trishla Foundation एक ही छत के नीचे जरुरतमंद को बेहतर इलाज पहुंचाने एवं समाधान खोजने का साझा मंच है | ताकि लाखो अक्षम बच्चो को समाज की मुख्य धारा ने शामिल किया जा सके |

 सुनिए पुरे विस्तार में क्या कहां डॉ वरिदमाला जैन अपनी स्पीच में 




सेरिब्रल पाल्सी पर बनी डाक्यूमेंट्री फिल्म को देखना न भूले





अगर आपको अधिक जानकारी चाहिए या फिर सेरिब्रल पाल्सी से सम्बंधित कोई जानकारी चाहिए या डॉक्टर से निःशुल्क परामर्श के लिए नीचे वाले बटन को क्लिक करे और अपनी समस्या या प्रश्न को डॉक्टर से पूछे |

cerebral palsy treatment India

No comments:

Post a Comment