Wednesday, December 19, 2018

जानिए विकलांग व्यक्ति के लिए क्या सरकारी योजना उपलब्ध है | (Government scheme for a person with disabilities)

अगर आप किसी को जानते है जो सेरिब्रल पाल्सी (CP) या फिर दिव्यांग है या फिर आप खुद दिव्यांग तो जानिए आपके लिए क्या सरकारी योजना उपलब्ध है जिनसे आप मदद ले सकते है |

सरकारी योजनाए और रोजगार के अवसर (Government Scheme & Employment Opportunities)

  • किसी भी योजना का लाभ लेने के लिए जिला अस्पताल से विकलांगता का प्रमाण पात्र लेना जरूरी है | 
  • राज्य परिवहन निगम, शारीरिक, अक्षम को निःशुल्क यात्रा की छूट देता है |
  • डीआरएम ऑफिस द्वारा जारी दिव्यांग पहचान पत्र एक सहायक के साथ रेल भाड़े में 75% के छूट एवं व्हीलचेयर की सुविधा की छूट मिलती है  |
  • आयकर की धारा 80यु के तहत दिव्यांगजन को, अक्षम इलाज, के लिए खर्च पर अभिभावको और प्रोफेशनल टैक्स में दिव्यंजन को पूरी छूट मिलती है | 
  • नेशनल ट्रस्ट की निरामया हेल्थ स्कीम के तहत इलाज के प्रतिवर्ष एक लाख रुपये की सहायता की जाती है | 
  • सरकारी एवं सरकार पोषित विद्यालयों एवं कॉलेज में तीन प्रतिशत आरक्षण के साथ विकलांग विभाग द्वारा वजीफा और पढाई खरच में मदद दी जाती है | 
  • सभी सरकारी नौकरियों में 3 प्रतिशत का आरक्षण. उम्र सीमा में 3 से 15 साल की छूट, आवेदन शुल्क परीक्षा शुल्क में पूरी छूट |
  • प्रत्येक राज्य की राजधानी में विशेष रोजगार और कार्ययालय की व्यवस्था है | 
  • जलकर, भवनकर और भूखंड भवन के हस्तांतरण शुल्क की छूट का प्रावधान है | 


देखिये श्री अशोक द्विवेदी जी ने विकलांग व्यक्ति के लिए उपलब्ध सरकरी योजना के विषय में अपनी स्पीच में क्या कहां | यह स्पीच Trishla Foundation के द्वारा आयोजित अभिभावकों के लिए राष्ट्रीय संगोष्ठी में अपनी स्पीच दी | यह Foundation cerebral palsy tratment  के लिए एक नॉन-गवर्नमेंट आर्गेनाइजेशन है जिसने 15 ,000 सेरिब्रल पाल्सी, और बाल अस्थि (p) रोग से सम्बंधित बच्चो का सफलता पूर्वक इलाज सम्भव किया है |




No comments:

Post a Comment