Monday, December 10, 2018

In 'Zero' Movie, Anushka Sharma Suffers From Cerebral Palsy, Know About Cerebral Palsy ('जीरो' फिल्म में अनुष्का शर्मा सेरिब्रल पाल्सी से ग्रसित है जानिए क्या है सेरिब्रल पाल्सी)

image source: amarujala
आप सभी जानते है की फिल्म "जीरो" जल्द ही अब आप सब के सामने आने वाली है | उम्मीद है आप सभी ने फिल्म जीरो का टेलर तो देख ही लिया होगा | इस फिल्म का पहला गाना "मेरे नाम तू" रिलीज किया गया है जिसमे अनुष्का शर्मा व्हीलचेयर पर बैठी हुई नज़र आ रही है | इस टेलर को देखकर मालूम होता है कि उसका शर्मा चल-फिर नहीं सकती और उन्हें बोलने में भी तकलीफ होती है, जिसके बाद हर किसी के दिमाग में अनुष्का के सस्पेंसिव किरदार को लेकर सवाल हैं।हम आपको बताना चाहेंगे की अनुष्का शर्मा इस फिल्म में सेरिब्रल पाल्सी (cerebral palsy) बीमारी से ग्रसित दिखाया गया है | क्या आप जानते है सेरिब्रल पाल्सी (cerebral palsy) की बीमारी के विषय में : 

image source: amarujala


सेरिब्रल पाल्सी (cerebral palsy) आमतौर पर बच्चो में होने वाले लकवे को कहते है | इसका मुख्य कारन बच्चे के दिमाग पर किसी प्रकार की चोट या क्षति पूछने के कारण होती है | यह क्षति बच्चे के जन्म से पूर्व, जन्म के समय या फिर बच्चे के जन्म के बाद होती है |  इसमें बच्चे की मांसपेशिया कठोर हो जाती है और उन्हें सामान्य रूप से मांसपेशियों हिलने में दिक्कत होती है | भारत में लगभग 1000 बच्चो में 2 से 3 बच्चे सेरिब्रल पाल्सी का शिकार हो जाते है | 

सेरिब्रल पाल्सी (cerebral palsy) के विषय विशेष रूप से जानने के लिए यह वीडियो जरूर देखे |




सेरिब्रल पाल्सी की निःशुल्क जानकारी के लिए त्रिशला फाउंडेशन (Trishla Foundation) से संपर्क करे या फिर निचे दिये गये बटन पर क्लिक करे |



1 comment:

  1. I truly appreciate this post. I’ve been looking everywhere for this! Thank goodness I found it on Bing. You’ve made my day! Thank you again
    Cerebral Palsy treatment

    ReplyDelete