Thursday, December 13, 2018

Cerebral Palsy Treatment in India ( सेरिब्रल पाल्सी का उपचार भारत में )

cerebral palsy treatment India
सेरेब्रल पाल्सी (cerebral palsy) एक न्यूरोमस्कुलर विकार है जिसका वर्तमान में कोई इलाज (treatment) नहीं है । हालांकि, कुछ उपलब्ध विकल्पों से उपचार करके बच्चो के दैनिक जीवन में सुधार करने में मदद किया जा सकता है |    

सेरेब्रल पाल्सी उपचार के लक्ष्य (Goals Of Cerebral Palsy Treatment)

सेरिब्रल पाल्सी उपचार (cerebral palsy cure), बच्चे के  सेरिब्रल पाल्सी प्रकार के साथ साथ बच्चे की हालत की गंभीरता पर निर्भर करता है | अधिकांश पेडिअट्रिशन्स उपचार के लिए "उपचार लक्ष्य" बनाते है,  जो प्रत्येक बच्चे की जरुरत के हिसाब से होता है | एक एक बच्चे का उपचार अलग तरीके से होता है और जिसमे कुछ सामान्य चीजे इस प्रकार है :
  • चिकित्सा परिस्थिति का प्रबंधन करने में मदद करना |
  • दर्द को नियंत्रित और संभालने में मदद करना |
  • सामाजिक बातचीत में मदद करना |
  • स्वतंत्रता को बढ़ावा देने में मदद करना |
  • खाने, स्नान, और ड्रेसिंग में  मदद करना |
  • चलने फिरने के काबिल बनाने में मदद करना |
  • शिक्षा और सीखने में मदद करना |
  • उचित दवाओं को लेने में मदद करना |

कुछ दवाओं से मस्तिष्क पक्षाघात (cerebral palsy) बच्चों के लक्षणों को नियंत्रित किया जा सकता है, जिसमे मांसपेशियों में ऐंठन, बेकाबू अंग सही, और कैची आकर पैर को सही करना शामिल हैं | सबसे मस्तिष्क पक्षाघात (cerebral palsy) के लिए सामान्य दवायें निर्धारित हैं, जो इस प्रकार है: 
  • बक्लोफेन (Baclofen)
  • डायजेपाम (Diazepam)
  • बोटॉक्स (Botox)
  • ऑक्सकार्बजेपीने (Oxcarbazepine)


यह ध्यान रखने की बात है ये दवायें सेरिब्रल पाल्सी बच्चो (cerebral palsy children) को आराम पहुंचाने में मदद करता है, हालांकि कुछ बच्चो के दवाये ज्यादा असरकारी नहीं हुई है, जिसमे सर्जरी दूसरा विकल्प बच्चो के लिए बना |

सेरिब्रल पाल्सी सर्जरी (Cerebral Palsy Surgery)

जिन लोगो को सेरिब्रल पाल्सी (cerebral palsy) होती है उनको सर्जरी के जरिये, उसके मांसपेशियों की ऐंठन को कम करने में मदद कर सकते हैं, लचीलापन बढ़ा सकते है, और मांसपेशियों और अंगों का सेरिब्रल पाल्सी बच्चा आसानी से नियंत्रित कर सकते है |

सर्जरी (surgery) के बाद, ज्यादातर बच्चों को पोस्ट-ऑपरेटिव फिजिकल थेरेपी (physical therapy) और रिहैबिलिटेशन (rehabilitation) में भाग लेने की जरुरत पड़ती है | कभी कभी, कुछ बच्चो के लिए ये विकल्प नहीं होते है | आपके बच्चे का डॉक्टर पूरी तरह से बच्चे को देखने और जांच के बाद ही बात सकता है कि उसे सर्जरी कि जरुरत है या नहीं | 

सेरिब्रल पाल्सी थेरेपी (Cerebral Palsy Therapy) 

थेरेपी के विभिंन रूपों से मस्तिष्क पक्षाघात (cerebral palsy) बच्चों को शारीरिक, मानसिक, सामाजिक, और शैक्षिक लाभ प्रदान कर सकते हैं | कुछ सामान्य प्रकार के सेरिब्रल पाल्सी थेरेपी जो बच्चो में और व्यस्क की हालत में सुधार के लिए प्रयोग की जाती है |

फिजिकल थेरेपी (Physical Therapy)
मांसपेशियों  को मजबूती देने, चलने फिरने काबिल बनाने, संतुलन बनाने आदि में फिजिकल थेरेपी (physical therapy) का उपयोग किया जा सकता है |

ऑक्यूपेशनल थेरेपी (Occupational therapy)
यह थेरेपी (therapy) बच्चो को सामाजिक, स्नान, खाने पीने, कपडे पहनने, और रोजाना के काम करने में सक्षम बनाने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है |

स्पीच लैंग्वेज थेरेपी (Speech-Language Therapy)   
यह थेरेपी बच्चो को बातचीत, बच्चो की आवाज को सही करने, और उच्चारण को सही करने में मदद करता है | 

अगर किसी बच्चे को जानते है जो सेरिब्रल पाल्सी (cerebral palsy) से ग्रसित है तो आप उसको Trishla Foundation, से संपर्क कर सकते है |   

Trishla Foundation 

अगर आपको अधिक जानकारी चाहिए या फिर सेरिब्रल पाल्सी से सम्बंधित कोई जानकारी चाहिए या डॉक्टर से निःशुल्क परामर्श के लिए नीचे वाले बटन को क्लिक करे और अपनी समस्या या प्रश्न को डॉक्टर से पूछे |

cerebral palsy treatment India

सेरिब्रल पाल्सी बच्चो पर अभी ये डाक्यूमेंट्री फिल्म देखिये जिसमे सेरिब्रल पाल्सी बच्चे आपको गाना गाते, चलते फिरते और देखिये कैसे ये सभी बच्चे सेरिब्रल पाल्सी को मात दे रहे है | 


(Documentary film "Beyond Horizon" By Trishla Foundation, No.1 NGO For Cerebral Palsy Treatment Across India)


No comments:

Post a Comment