Monday, December 31, 2018

Speech On Cerebral Palsy & Therapeutic Technique By Dr. Jitendra Kumar Jain - Latest Update

In last one decade, we have seen a major shift in treatment algorithm of management in children with cerebral palsy. with dedicated effort we can get good outcome in most of the children with cerebral palsy. Physical & occupational therapy is the mainstay in the treatment of these children. so in& knowledge update of each specialist is mandatory. Dr Jitendra Kumar Jain was speaking during physiocon at Bhadohi, UP. Dr Vinai Shrivastava & Dr Amit Pandey give info about therapeutic technique. 




If you have any query related to cerebral palsy and pediatric disability problem then feel free consult with Dr. Jitendra Kumar Jain at Trishla Foundation, No.1 NGO for CP Treatment in India.


cerebral palsy treatment India



सेरिब्रल पाल्सी पर बनी डाक्यूमेंट्री फिल्म को देखना न भूले





अगर आपको अधिक जानकारी चाहिए या फिर सेरिब्रल पाल्सी से सम्बंधित कोई जानकारी चाहिए या डॉक्टर से निःशुल्क परामर्श के लिए नीचे वाले बटन को क्लिक करे और अपनी समस्या या प्रश्न को डॉक्टर से पूछे |

cerebral palsy treatment India

Wednesday, December 26, 2018

Cerebral Palsy Symptoms Causes Types and Treatments

cerebral palsy
Cerebral palsy refers to a group of disorders that affect muscle movement and coordination. In many, cases, vision, hearing, and sensation is affected. The word "cerebral" means having to do with the brain. The word "palsy" means weakness or problems with body movement. 

Cerebral Palsy Causes

CP is the most common cause of motor disabilities in childhood. According to the Centers for Disease Control and Prevention, it affects at least 1.5 to 4 out of every 1,000 children worldwide. The symptoms of CP vary from person-to-person and range from mild to severe. Some people with Cerebral Palsy may have difficulty walking and sitting. Other people with CP can have trouble grasping objects. 

Cerebral Palsy Symptoms

The symptoms can become more severe or less severe over time. They also vary depending on the part of the brain that was affected. Some of the more common signs include: 


  • Delays in reaching motor skill milestones, such as rolling over, sitting up, or crawling. 
  • Variations in muscle tone, such as being too floppy or too stiff.
  • Delay in speech development and difficulty speaking
  • Spasticity, or stiff muscles and exaggerated reflexes
  • Ataxia, or a lack of muscle coordination
  • Tremors or involuntary movements
  • Excessive drooling and problems with swallowing
  • Difficulty walking 
  • Favoring one side of the body, such as reaching with one hand 
  • Neurological problems, such as seizures, intellectual disabilities, and blindness.


Most children are born with cerebral palsy, but they may not show signs of a disorder until months or years later. Cerebral palsy symptoms usually appear before a child reaches age 3 or 4.

Call your doctor or contact Trishla Foundation, if you suspect your child has Cerebral Palsy. Early diagnosis and treatment are very important. 

Cerebral Palsy Causes

Abnormal brain development or injury to the developing brain can cause CP. The damage affects the part of the brain that controls body movement, coordination, and posture. The brain damage usually occurs before birth, but it can also happen during birth or the first years of life. 

In most cerebral palsy cases, the exact cause of CP is not known. Some of the possible causes include: 

  • Asphyxia neonatorum, or a lack of oxygen to the brain during labor and delivery. 
  • Gene mutations that result in abnormal brain development. 
  • Severe jaundice in the infant.
  • Maternal infections, such as German measles, and herpes simplex.
  • Brain infections, such as encephalitis and meningitis.
  • Intracranial hemorrhage, or bleeding into the brain.
  • Head injuries as a result of a car accident, a fall, or child abuse.
Cerebral Palsy Types


There are different types of cerebral palsy that affect various parts of the brain. Each type causes specific movement disorders. The types of cerebral palsy are: 

Spastic cerebral palsy: Spastic CP is the most common type of CP, affecting approximately 80 percent of people with CP. It causes stiff muscles and exaggerated reflexes, making it difficult to walk. May people with spastic CP have walking abnormalities, such as crossing their knees or making scissor-like movements with their legs while walking. 

Muscle weakness and paralysis may also be present. The cerebral palsy symptoms can affect the entire body or just one side of the body. 

Dyskinetic Cerebral Palsy: People with dyskinetic cerebral palsy have trouble controlling their body movements. The disorder causes involuntary, abnormal movements in the arms, legs, and hands. In some cerebral palsy cases, the face and tongue are also affected. The movements can be slow and writhing or rapid and jerky. They can make it difficult for the affected person to walk, sit, swallow, or talk. 

Hypotonic Cerebral Palsy: Hypotonic cerebral palsy causes diminished muscle tone and overly relaxed muscles. The arms and legs move very easily and appear floppy, like a rag doll. Babies with this type of CP have little control over their head and may have trouble breathing. As they grow older, they may struggle to sit up straight as a result of their weakened muscles. They can also have difficulty speaking, poor reflexes, and walking abnormalities.

If have any query related to cerebral palsy then feel free to contact Dr. Jitendra Kumar Jain at Trishla Foundation, No.1 NGO for Cerebral Palsy Treatment in India. This foundation gives new life to more than 15,000+ children affected with cerebral palsy, limb deformity, orthopedic and other physical disability problems.  

Monday, December 24, 2018

क्या सेरिब्रल पाल्सी से बच्चे की मृत्यु हो सकती है, जानिए क्या है सेरेब्रल पाल्सी जीवन की उम्मीद (Cerebral Palsy Life Expectancy)

नहीं बिलकुल भी नहीं किसी भी बच्चे की मृत्यु सेरिब्रल पाल्सी (cerebral palsy) से हो सकती सकता है | लेकिन कुछ बच्चो में गंभीर विकार और विकलांगता की जटिलताओं कारण उनकी मृत्यु भी हो सकती है | आमतोर पर सेरिब्रल पाल्सी बच्चे (cerebral palsy children) की आयु की उम्मीद 30 से 70 वर्ष तक ही होती है लेकिन जो बच्चे खुद से खाना खा पी लेते है, चल-फिर पाते, और अपनी अपने दैनिक जीवन के कार्य करने में सक्षम होते है उनके जीवन की उम्मीद आम बच्चो की तरह सामान्य होती है | 

कुछ उदाहरणों में, जो शिशु गंभीर विकलांगता (disability) के संयोजन और दूसरी ख़राब मेडिकल अवस्था (medical condition) के कारण कुछ ही दिनों में उनकी मृत्यु हो जाती है | कुछ आंकड़ो के मुताबिक जो बच्चे 4 साल के हो चुके थे लेकिन चलने फिरने में सक्षम नहीं थे उनमे 40% ही सम्भावना थी की वो 20 वर्ष की आयु से ज्यादा जी पाते | लेकिन जो बच्चे कुछ से उठ कर बैठ सकते है उमने 95% सम्भावना होती है की वो और लोगो की तरह सामान्य जीवन को जी सके | लेकिन जो बच्चे कुछ से खाना सकते है, पी सकते है, उठ -बैठ सकते है, और चलने में फिरने में थोड़े भी सक्षम होते है उन सेरिब्रल पाल्सी बच्चो की जीवन की उम्मीद सामान्य बच्चो जीवन की तरह होती है | (Cerebral Palsy Life Expecatncy is Normal Like Other Children)



सेरिब्रल पाल्सी जीवन की उम्मीद (life expectancy of cerebral palsy) पूर्ण रूप से बच्चे की अवस्था पर निर्भर करती है | सेरिब्रल पाल्सी बच्चो (cerebral palsy children) के जीवन की उम्मीद को बढ़ाने के लिए उनकी देखभाल और सही उपचार के कारण बढ़ाया ही नहीं जा सकता बल्कि उनके जीवन को और बच्चो की तरह सामान्य भी बनाया जा सकता है | 

चूँकि, दिमाग में हुए नुकसान को फिर से सही नहीं किया जा सकता, इसलिए सेरिब्रल पाल्सी (cerebral palsy) का पूर्ण रूप से कोई भी इलाज नहीं है लेकिन कुछ थेरेपी, दवाइयो, और सही उपचार की मदद से सेरिब्रल पाल्सी बच्चे (cerebral opalsy children) की हालत में काफी सुधार और चलने फिरने के काबिल बनाया जा सकता है और उनके जीवन को सामने बच्चो के जीवन की तरह बनाया जा सकता है |

अगर आप किसी बच्चे को जानते है जो सेरिब्रल पाल्सी (cerebral palsy) से पीड़ित है तो आप तुरंत Trishla Foundation के डॉ. जीतेन्द्र कुमार जैन से संपर्क करे और बच्चे की अवस्था को पहले से बेहतर, चलने-फिरने, और उसको समाज में उठने-बैठने के काबिल बनाये | 

Trishla Foundation 

अगर आपको अधिक जानकारी चाहिए या फिर सेरिब्रल पाल्सी से सम्बंधित कोई जानकारी चाहिए या डॉक्टर से निःशुल्क परामर्श के लिए नीचे वाले बटन को क्लिक करे और अपनी समस्या या प्रश्न को डॉक्टर से पूछे |

cerebral palsy treatment India

सेरिब्रल पाल्सी बच्चो पर अभी ये डाक्यूमेंट्री फिल्म देखिये जिसमे सेरिब्रल पाल्सी बच्चे आपको गाना गाते, चलते फिरते और देखिये कैसे ये सभी बच्चे सेरिब्रल पाल्सी को मात दे रहे है | 


(Documentary film "Beyond Horizon" By Trishla Foundation, No.1 NGO For Cerebral Palsy Treatment Across India)


  

Wednesday, December 19, 2018

जानिए विकलांग व्यक्ति के लिए क्या सरकारी योजना उपलब्ध है | (Government scheme for a person with disabilities)

अगर आप किसी को जानते है जो सेरिब्रल पाल्सी (CP) या फिर दिव्यांग है या फिर आप खुद दिव्यांग तो जानिए आपके लिए क्या सरकारी योजना उपलब्ध है जिनसे आप मदद ले सकते है |

सरकारी योजनाए और रोजगार के अवसर (Government Scheme & Employment Opportunities)

  • किसी भी योजना का लाभ लेने के लिए जिला अस्पताल से विकलांगता का प्रमाण पात्र लेना जरूरी है | 
  • राज्य परिवहन निगम, शारीरिक, अक्षम को निःशुल्क यात्रा की छूट देता है |
  • डीआरएम ऑफिस द्वारा जारी दिव्यांग पहचान पत्र एक सहायक के साथ रेल भाड़े में 75% के छूट एवं व्हीलचेयर की सुविधा की छूट मिलती है  |
  • आयकर की धारा 80यु के तहत दिव्यांगजन को, अक्षम इलाज, के लिए खर्च पर अभिभावको और प्रोफेशनल टैक्स में दिव्यंजन को पूरी छूट मिलती है | 
  • नेशनल ट्रस्ट की निरामया हेल्थ स्कीम के तहत इलाज के प्रतिवर्ष एक लाख रुपये की सहायता की जाती है | 
  • सरकारी एवं सरकार पोषित विद्यालयों एवं कॉलेज में तीन प्रतिशत आरक्षण के साथ विकलांग विभाग द्वारा वजीफा और पढाई खरच में मदद दी जाती है | 
  • सभी सरकारी नौकरियों में 3 प्रतिशत का आरक्षण. उम्र सीमा में 3 से 15 साल की छूट, आवेदन शुल्क परीक्षा शुल्क में पूरी छूट |
  • प्रत्येक राज्य की राजधानी में विशेष रोजगार और कार्ययालय की व्यवस्था है | 
  • जलकर, भवनकर और भूखंड भवन के हस्तांतरण शुल्क की छूट का प्रावधान है | 


देखिये श्री अशोक द्विवेदी जी ने विकलांग व्यक्ति के लिए उपलब्ध सरकरी योजना के विषय में अपनी स्पीच में क्या कहां | यह स्पीच Trishla Foundation के द्वारा आयोजित अभिभावकों के लिए राष्ट्रीय संगोष्ठी में अपनी स्पीच दी | यह Foundation cerebral palsy tratment  के लिए एक नॉन-गवर्नमेंट आर्गेनाइजेशन है जिसने 15 ,000 सेरिब्रल पाल्सी, और बाल अस्थि (p) रोग से सम्बंधित बच्चो का सफलता पूर्वक इलाज सम्भव किया है |




Tuesday, December 18, 2018

जानिए सेरिब्रल पाल्सी की कैसे करे देखभाल, अगर नहीं जानते तो जरूर जानिए (Know How To Care Cerebral Palsy in Hindi- Most Important Thing By Trishla Foundation)


Cerebral Palsy Introduction: सेरिब्रल पाल्सी (Cerebral Palsy) जीवन पर्यन्त समस्या है, हमारा उदेश्य ऐसे बच्चो का समग्र विकास करके उन्हें आत्मनिर्भय बनाना है | जिससे वह बच्चे दूसरे पर निर्भय न हो कर देश व समाज की सेवा करने के योग्य बन सके | परन्तु सभी बच्चो में पूर्ण संतुलन नहीं बनाया जा सकता है | 60 प्रतिशत बच्चो में खुद चलने की क्षमता और 80 प्रतिशत बच्चो की जीवन शैली को बेहतर बनाया जा सकता है |

Trishla Foundation cerebral palsy और बाल अस्थि रोगो के निदान के लिए समर्पित संस्था है | याद रखे अभिभावक ही अपने बच्चो के लिए सबसे अच्छे डॉक्टर और थेरेपिस्ट है | इसलिए आपको अपने बच्चो की पूरी therapy सीख लेनी चाहिए और उसके साथ साथ अपनी सीमाएं, भविष्य का उद्देश्य, सभी स्वस्थ समस्याएं अवं इलाज के बारे में पूर्ण जानकारी होनी चाहिए |  

Cerebral palsy care करते समय यह बाते जरूर ध्यान रखे: 
  • सीपी प्रभावित बच्चो के शरीर पर दबाव डाल कर या तेजी से मालिश नहीं करनी चाहिए |
  • बच्चे को लेती हुई अवस्था में खिलने पिलाने के बजाये, पालथी में बैठा कर या विशेष कुर्सी पर बैठा कर खिलाना चाहिए | 
  • इन बच्चो को कब्जियत न होने पाए, इसका ध्यान रखना चाहिए | 
  • दांतो की साफ़ सफाई बहुत जरूरी होती है |
  • सेरिब्रल पाल्सी बच्चो के खान पान का ध्यान रखना बहुत ही ज्यादा जरूरी होता है | 
  • ऐसे बच्चो का औसत से कम और ज्यादा परेशानी का कारण बन सकता है | 
  • ऐसे बच्चो को प्रोटीन, कैल्शियम, खनिज लवण, और विटामिन डी से भरपूर्ण संतुलित आधार जरुरी है | 
  • ऐसे बच्चो की विटामिन डी की जरुरत पूरी हो सके इसके लिए इन्हे समय समय पर धूप सेकने की व्यवस्था करनी चाहिए | 
  • Cerebral palsy बच्चो में केवल शारीरिक अक्षमता नहीं होती है बल्कि इसके कारण बच्चे कई तरह की परेशानिया, जैसे बोलने, सुनने, कुपोषण, मिर्गी आदि से प्रभावित हो सकते है | 

Cerebral palsy के अलावा नवजात शिशु कई तरह के अस्थि रोगो से प्रभावित हो सकते है | सही समय पर उचित इलाज न हो पाने के कारण ऐसे तमाम बच्चे जीवन भर अक्षम हो जाते है | 

Trishla Foundation एक ही छत के नीचे जरुरतमंद को बेहतर इलाज पहुंचाने एवं समाधान खोजने का साझा मंच है | ताकि लाखो अक्षम बच्चो को समाज की मुख्य धारा ने शामिल किया जा सके |

 सुनिए पुरे विस्तार में क्या कहां डॉ वरिदमाला जैन अपनी स्पीच में 




सेरिब्रल पाल्सी पर बनी डाक्यूमेंट्री फिल्म को देखना न भूले





अगर आपको अधिक जानकारी चाहिए या फिर सेरिब्रल पाल्सी से सम्बंधित कोई जानकारी चाहिए या डॉक्टर से निःशुल्क परामर्श के लिए नीचे वाले बटन को क्लिक करे और अपनी समस्या या प्रश्न को डॉक्टर से पूछे |

cerebral palsy treatment India

Thursday, December 13, 2018

Cerebral Palsy Treatment in India ( सेरिब्रल पाल्सी का उपचार भारत में )

cerebral palsy treatment India
सेरेब्रल पाल्सी (cerebral palsy) एक न्यूरोमस्कुलर विकार है जिसका वर्तमान में कोई इलाज (treatment) नहीं है । हालांकि, कुछ उपलब्ध विकल्पों से उपचार करके बच्चो के दैनिक जीवन में सुधार करने में मदद किया जा सकता है |    

सेरेब्रल पाल्सी उपचार के लक्ष्य (Goals Of Cerebral Palsy Treatment)

सेरिब्रल पाल्सी उपचार (cerebral palsy cure), बच्चे के  सेरिब्रल पाल्सी प्रकार के साथ साथ बच्चे की हालत की गंभीरता पर निर्भर करता है | अधिकांश पेडिअट्रिशन्स उपचार के लिए "उपचार लक्ष्य" बनाते है,  जो प्रत्येक बच्चे की जरुरत के हिसाब से होता है | एक एक बच्चे का उपचार अलग तरीके से होता है और जिसमे कुछ सामान्य चीजे इस प्रकार है :
  • चिकित्सा परिस्थिति का प्रबंधन करने में मदद करना |
  • दर्द को नियंत्रित और संभालने में मदद करना |
  • सामाजिक बातचीत में मदद करना |
  • स्वतंत्रता को बढ़ावा देने में मदद करना |
  • खाने, स्नान, और ड्रेसिंग में  मदद करना |
  • चलने फिरने के काबिल बनाने में मदद करना |
  • शिक्षा और सीखने में मदद करना |
  • उचित दवाओं को लेने में मदद करना |

कुछ दवाओं से मस्तिष्क पक्षाघात (cerebral palsy) बच्चों के लक्षणों को नियंत्रित किया जा सकता है, जिसमे मांसपेशियों में ऐंठन, बेकाबू अंग सही, और कैची आकर पैर को सही करना शामिल हैं | सबसे मस्तिष्क पक्षाघात (cerebral palsy) के लिए सामान्य दवायें निर्धारित हैं, जो इस प्रकार है: 
  • बक्लोफेन (Baclofen)
  • डायजेपाम (Diazepam)
  • बोटॉक्स (Botox)
  • ऑक्सकार्बजेपीने (Oxcarbazepine)


यह ध्यान रखने की बात है ये दवायें सेरिब्रल पाल्सी बच्चो (cerebral palsy children) को आराम पहुंचाने में मदद करता है, हालांकि कुछ बच्चो के दवाये ज्यादा असरकारी नहीं हुई है, जिसमे सर्जरी दूसरा विकल्प बच्चो के लिए बना |

सेरिब्रल पाल्सी सर्जरी (Cerebral Palsy Surgery)

जिन लोगो को सेरिब्रल पाल्सी (cerebral palsy) होती है उनको सर्जरी के जरिये, उसके मांसपेशियों की ऐंठन को कम करने में मदद कर सकते हैं, लचीलापन बढ़ा सकते है, और मांसपेशियों और अंगों का सेरिब्रल पाल्सी बच्चा आसानी से नियंत्रित कर सकते है |

सर्जरी (surgery) के बाद, ज्यादातर बच्चों को पोस्ट-ऑपरेटिव फिजिकल थेरेपी (physical therapy) और रिहैबिलिटेशन (rehabilitation) में भाग लेने की जरुरत पड़ती है | कभी कभी, कुछ बच्चो के लिए ये विकल्प नहीं होते है | आपके बच्चे का डॉक्टर पूरी तरह से बच्चे को देखने और जांच के बाद ही बात सकता है कि उसे सर्जरी कि जरुरत है या नहीं | 

सेरिब्रल पाल्सी थेरेपी (Cerebral Palsy Therapy) 

थेरेपी के विभिंन रूपों से मस्तिष्क पक्षाघात (cerebral palsy) बच्चों को शारीरिक, मानसिक, सामाजिक, और शैक्षिक लाभ प्रदान कर सकते हैं | कुछ सामान्य प्रकार के सेरिब्रल पाल्सी थेरेपी जो बच्चो में और व्यस्क की हालत में सुधार के लिए प्रयोग की जाती है |

फिजिकल थेरेपी (Physical Therapy)
मांसपेशियों  को मजबूती देने, चलने फिरने काबिल बनाने, संतुलन बनाने आदि में फिजिकल थेरेपी (physical therapy) का उपयोग किया जा सकता है |

ऑक्यूपेशनल थेरेपी (Occupational therapy)
यह थेरेपी (therapy) बच्चो को सामाजिक, स्नान, खाने पीने, कपडे पहनने, और रोजाना के काम करने में सक्षम बनाने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है |

स्पीच लैंग्वेज थेरेपी (Speech-Language Therapy)   
यह थेरेपी बच्चो को बातचीत, बच्चो की आवाज को सही करने, और उच्चारण को सही करने में मदद करता है | 

अगर किसी बच्चे को जानते है जो सेरिब्रल पाल्सी (cerebral palsy) से ग्रसित है तो आप उसको Trishla Foundation, से संपर्क कर सकते है |   

Trishla Foundation 

अगर आपको अधिक जानकारी चाहिए या फिर सेरिब्रल पाल्सी से सम्बंधित कोई जानकारी चाहिए या डॉक्टर से निःशुल्क परामर्श के लिए नीचे वाले बटन को क्लिक करे और अपनी समस्या या प्रश्न को डॉक्टर से पूछे |

cerebral palsy treatment India

सेरिब्रल पाल्सी बच्चो पर अभी ये डाक्यूमेंट्री फिल्म देखिये जिसमे सेरिब्रल पाल्सी बच्चे आपको गाना गाते, चलते फिरते और देखिये कैसे ये सभी बच्चे सेरिब्रल पाल्सी को मात दे रहे है | 


(Documentary film "Beyond Horizon" By Trishla Foundation, No.1 NGO For Cerebral Palsy Treatment Across India)


Monday, December 10, 2018

In 'Zero' Movie, Anushka Sharma Suffers From Cerebral Palsy, Know About Cerebral Palsy ('जीरो' फिल्म में अनुष्का शर्मा सेरिब्रल पाल्सी से ग्रसित है जानिए क्या है सेरिब्रल पाल्सी)

image source: amarujala
आप सभी जानते है की फिल्म "जीरो" जल्द ही अब आप सब के सामने आने वाली है | उम्मीद है आप सभी ने फिल्म जीरो का टेलर तो देख ही लिया होगा | इस फिल्म का पहला गाना "मेरे नाम तू" रिलीज किया गया है जिसमे अनुष्का शर्मा व्हीलचेयर पर बैठी हुई नज़र आ रही है | इस टेलर को देखकर मालूम होता है कि उसका शर्मा चल-फिर नहीं सकती और उन्हें बोलने में भी तकलीफ होती है, जिसके बाद हर किसी के दिमाग में अनुष्का के सस्पेंसिव किरदार को लेकर सवाल हैं।हम आपको बताना चाहेंगे की अनुष्का शर्मा इस फिल्म में सेरिब्रल पाल्सी (cerebral palsy) बीमारी से ग्रसित दिखाया गया है | क्या आप जानते है सेरिब्रल पाल्सी (cerebral palsy) की बीमारी के विषय में : 

image source: amarujala


सेरिब्रल पाल्सी (cerebral palsy) आमतौर पर बच्चो में होने वाले लकवे को कहते है | इसका मुख्य कारन बच्चे के दिमाग पर किसी प्रकार की चोट या क्षति पूछने के कारण होती है | यह क्षति बच्चे के जन्म से पूर्व, जन्म के समय या फिर बच्चे के जन्म के बाद होती है |  इसमें बच्चे की मांसपेशिया कठोर हो जाती है और उन्हें सामान्य रूप से मांसपेशियों हिलने में दिक्कत होती है | भारत में लगभग 1000 बच्चो में 2 से 3 बच्चे सेरिब्रल पाल्सी का शिकार हो जाते है | 

सेरिब्रल पाल्सी (cerebral palsy) के विषय विशेष रूप से जानने के लिए यह वीडियो जरूर देखे |




सेरिब्रल पाल्सी की निःशुल्क जानकारी के लिए त्रिशला फाउंडेशन (Trishla Foundation) से संपर्क करे या फिर निचे दिये गये बटन पर क्लिक करे |



Thursday, December 6, 2018

जानिए नाइजीरिया से सेरिब्रल पाल्सी बच्चे के इलाज के लिए आयी महिला ने Trishla Foundation के विषय में क्या कहां| (Women Came From Nigeria For Cerebral Palsy Treatment Said About Trishla Foundation)

"मेरा नाम श्रीमती एटीके है, मैं नाइजीरिया से हूं और मैं अपने बेटे के साथ यहाँ आयी हूं । मैं त्रिशला फाउंडेशन (Trishla Foundation) में अपने बेटे स्टीवन के साथ यहां हूं  जिसकी उम्र 5 साल है और जब यह 9 महीने का था तब से इसको कई समस्याएं हो रही है | मै उसकी चिकित्सा के लिए आपने देश के सभी जगह पर उसको दिखाने के बाद कोई आराम नहीं मिल रहा था | वह न तो गर्दन हिला पता था और न ही बैठ पाता और खड़ा  हो पाता था | मुझे इंटरनेट से त्रिशला फाउंडेशन के विषय में पाता चला, मैने  वेबसाइट के माध्यम से अपनी समस्या त्रिशला फाउंडेशन (Trishla Foundation) के डॉक्टर के डॉक्टर जितेंद्र जैन को बतायी , डॉक्टर ने मेरी समस्या को समझते हुए मुझे त्रिशला फाउंडेशन आने को कहां |

मै फरवरी 2018 में त्रिशला फाउंडेशन पहुंची | जब डॉक्टर ने देखा तो पाया की बच्चा अपनी गर्दन को हिला डुला नहीं पा रहा था | उसको बैठने और खड़े होने में भी दिक्कत हो रही थी | उसकी मांसपेशियों काफी कठोर थी और खड़े होने पर पैर कैची के आकर के हो जाते थे | Scissors gait की समस्या थी | डॉक्टर ने Botox injection बच्चे को दिया और दो दिन बाद से थेरेपी की शुरुवात की | यह पुनर्वास चिकित्सा तक हफ्ते  रोजाना चलती रही | 

मै इनके कठोर मेहनत, मुझे त्रिशला फाउंडेशन (Trishla Foundation) में बुलाने के लिए में सराहना करती हूँ | इलाज के बाद अब मेरा बच्चा अपनी गर्दन हिला दुला पाता, बैठ सकता है और वॉकर के सहारे चल सकता | 

यहाँ पर मेरा अनुभव बहुत ही अच्छा रहा | यहाँ पर बच्चो के लिए हर प्रकार की सुविधा है, यहाँ पे कई प्रकार के कार्यकलाप होते है, बच्चो को नए नयी और छोटे छोटे खेल भी खिलाते है | यहाँ पर बच्चो योग भी कराया जाता है जिसकी वजह से अब मेरा बच्चा खुद को संभल लेता है और अपने शरीर का संतुलन भी बना के रख पाता है | यहाँ के लोगो ने मुझे काफी सपोर्ट किया जिसकी वजह से बच्चा, खुद के पैरो पर चल फिर सकता है | त्रिशला फाउंडेशन (Trishla Foundation) की कड़ी मेहनत और बच्चे के बेहतर स्वस्थ के लिए में त्रिशला फाउंडेशन की आभारी हूँ | "


वीडियो देखना न भूले


Thursday, November 29, 2018

सेरिब्रल पाल्सी देखभाल योजना (Cerebral Palsy Care Plan in Hindi)

cerebral palsy care plan
सेरिब्रल पाल्सी (cerebral palsy) बच्चो की देखभाल की योजना पुरे जीवन के लिए होती है | इस योजना में माता पिता और पुरे परिवार की भागीदारी होना जरूरी होता है | माता पिता, चिकित्सक प्रभारी, स्कूल के शिक्षक और इलाज चिकित्सक के बीच चर्चा और बातचीत इस योजना के लिए बहुत महत्वपूर्ण है | माता पिता को अपने बच्चे के हर चिकित्सा मुद्दे के बारे में पता होना चाहिए और उसका क्या समाधान हो सकता है उसका भी पता होना चाहिए | ताकि वे दिनचर्या में बच्चे की देखभाल के साथ-साथ इमरजेंसी में भी आप अपने बच्चे का सही से ध्यान रख सके | जब ये बच्चे बालिग हो जाते हैं तो इनमे  फैसला लेने में सक्षम होना चाहिए और अपने अनुसार अपनी जीवन का बनाने में सक्षम होना चाहिए लेकिन अगर बच्चा बौद्धिक विकलांगता से प्रभावित हैं तो उसको पुरे जीवन में एक अभिभावक की हमेशा जरूरत पड़ती है जो उसकी देख भल कर सके |

सेरिब्रल पाल्सी देखभाल योजना (cerebral palsy care plan) सेरिब्रल पाल्सी की डायग्नोसिस (cerebral palsy diagnosis) के बाद या सेरिब्रल पाल्सी होने की पुष्टि के बाद से ही शुरू हो जाता है | इस समय माता-पिता को इस स्थिति से निपटने के लिए विस्तार & उचित परामर्श की आवश्यकता होती है | जब सेरिब्रल पाल्सी बच्चे (cerebral palsy children) के माता पिता पहली बार पुनर्वसन केंद्र  (rehab center) आते है तो उन्हें  पुनर्वसन कार्यक्रम और होम केयर योजना का महत्व के विषय में पता चलता है | जिसमें घर पर चिकित्सा की निरंतरता, उचित मुद्रा, और खिलाने, ड्रेसिंग और शौचालय सहित दैनिक जीवन की गतिविधियां के प्रशिक्षण शामिल होते है | यह भी बहुत ही महत्वपूर्ण है कि सेरेब्रल पाल्सी से जुड़ी समस्याएं (cerebral palsy associated disorders) पर फिजिशियन की मदद से नियंत्रण रखा जाये | 


सेरेब्रल पाल्सी (cerebral palsy) बच्चों में शारीरिक थेरेपी (physical therapy) लंबी अवधि बच्चे की परिपक्वता उम्र तक आवश्यक होती है | इन बच्चो को समय समय पर फिजिकल थेरेपिस्ट, पेडिअट्रिशन, और ऑर्थोपेडिक सर्जन ताकि किसी भी प्रकार की जटिलता को जल्द से जल्द दूर किया जा सके | अधिकांश सेरिब्रल पाल्सी बच्चो (cerebral palsy children) को सहायक उपकरणों की जरूरत भी पड़ती है जिसके लिए इन उपकरणों की देखभाल भी बहुत जरूरी है | 

शिक्षा और व्यावसायिक प्रशिक्षण सम्पूर्ण परिचर्या योजना का अभिन्न अंग है ताकि वे भविष्य में लगभग स्वतंत्र रह सके | शिक्षा प्रशिक्षण (Educational training) के साथ साथ फिजिकल थेरेपी (physical therapy) भी बहुत महत्वपूर्ण है जिसको अनदेखा नहीं किया जा सकता है | पर्याप्त मानसिक परिपक्वता (mental maturity) के बाद इन बच्चों को एकांत और अपना बचाव के लिए भी जगह चाहिए होती है | 

कुछ परिस्थितियो को छोड़ के सेरिब्रल पाल्सी वयस्क (cerebral palsy adult)  नौकरी भी कर सकते है और जिसकी जिम्मेदारी अच्छे से भी ले सकते है | ऑफिस जॉब (office job) को करने में कुछ सेरिब्रल पाल्सी युवक पूर्ण रूप से सक्षम होते है |  मेडिकल सहायत लेने के लिए इनको मेडिकल बीमा (Medical Insurance) की भी जरूरत होती है | सोशल सपोर्ट इन बच्चो और युवक को काफी मजबूत बनाती है |    

अगर आपको अधिक जानकारी चाहिए या फिर सेरिब्रल पाल्सी से सम्बंधित कोई जानकारी चाहिए या डॉक्टर से निःशुल्क परामर्श के लिए नीचे वाले बटन को क्लिक करे और अपनी समस्या या प्रश्न को डॉक्टर से पूछे |

cerebral palsy treatment India

सेरिब्रल पाल्सी बच्चो पर अभी ये डाक्यूमेंट्री फिल्म देखिये जिसमे सेरिब्रल पाल्सी बच्चे आपको गाना गाते, चलते फिरते और देखिये कैसे ये सभी बच्चे सेरिब्रल पाल्सी को मात दे रहे है | 


(Documentary film "Beyond Horizon" By Trishla Foundation, No.1 NGO For Cerebral Palsy Treatment Across India)


Friday, November 23, 2018

15 सेरेब्रल पाल्सी के बारे में जानने की बातें, जो आपने पहले कभी नहीं सुनी होंगी (15 Things to Know about Cerebral Palsy in Hindi ) - Trishla Foundation

image source pixabay
Cerebral Palsy (CP): सेरेब्रल पाल्सी (CP) बचपन में होने वाली सबसे सामान्य मोटर विकलांगता है  जिसमे बच्चो का उनके परिवार के  समर्थन की जरूरत होती है | 

1. सेरेब्रल पाल्सी (CP) विकारों का एक समूह है जिसमे एक व्यक्ति की हिलने, संतुलन और एक मुद्रा बनाए रखने की क्षमता को प्रभावित करता है | 

2. भारत में लगभग 1000 बच्चो में 2 से 3 बच्चे ऐसे होते है जो सेरिब्रल पाल्सी (cerebral palsy) से प्रभावित होते है |

3. लड़कियों के मुकाबले लड़को में सेरिब्रल पाल्सी दिक्कते ज्यादा होती है |

4. लगभग 70% से 80% बच्चे स्पास्टिक सेरिब्रल पाल्सी (spastic cerebral palsy) से प्रभावित है जो कि सेरिब्रल पाल्सी (cerebral palsy) का एक प्रकार है | जिसमे मांसपेशियों कड़ी हो जाती है और शरीर को या फिर हाथ पैरो का हिलने और डुलने और चलने फिरने में काफी दिक्कते होती है |

5. आधे से अधिक (लगभग 50% से 60%) सेरिब्रल पाल्सी बच्चे स्वतंत्र रूप से चल सकते हैं | 

6. लगभग 60% से ज्यादा सेरिब्रल पाल्सी (cerebral palsy) ग्रशित बच्चे सामान्य बच्चो से अधिक बुद्धिमान होते है लेकिन चलने फिरने, सामाजिक और स्कूल से जुड़ाव न होने के कारण छिपी रह जाती है |

7. अधिकांश बच्चों में सीपी (CP) का विशेष कारण अज्ञात है |

8. सेरिब्रल पाल्सी होने का कुछ प्रतिशत कारण बच्चे के दिमाग पर किसी भी प्रकार की चोट या क्षति पहुंचने के कारण होता है |यह चोट या क्षति बच्चे के जन्म लेने से पहले, बच्चे के जन्म लेते समय या फिर बच्चे जन्म लेने के बाद होती है | 


9. कुछ लोगों में सेरिब्रल पाल्सी जेनेटिक कारणों (cerebral palsy genetic causes) से सम्बंधित होती है पर ये अगली अगली पीढ़ी में नहीं जाती है, इसलिए सेरिब्रल पाल्सी अनुवांशिक नहीं है |


10. आधे से अधिक (लगभग 50% से 60%) सेरिब्रल पाल्सी बच्चे स्वतंत्र रूप से चल सकते हैं | अगर बच्चे में लक्षण हल्के (mild) है तो सेरिब्रल पाल्सी डायग्नोसिस (cerebral palsy diagnosis) तभी सही से हो पाता है जब तक वह कुछ वर्षो का न हो जाये |

11. उपयुक्त सेवाओं और समर्थन के साथ साथ सेरिब्रल पाल्सी बच्चा (cerebral palsy child) और सेरिब्रल पाल्सी वयस्क (cerebral palsy adult) एक साधारण जीवन जी सकता है, जिसमे सेरिब्रल पाल्सी विशेषज्ञ कि भूमिका महत्पूर्ण होती है | 

12. सेरिब्रल पाल्सी (cerebral palsy) का पूर्ण रूप से कोई इलाज नहीं है लेकिन उपचार के जरिये सेरिब्रल पाल्सी (cerebral palsy) बच्चे की अवस्था को सुधारा जा सकता है इतना ही नहीं | एक अच्छे उपचार से सेरिब्रल पाल्सी बच्चे (cp children) को चलने फिरने, खेलने खुदने, समाज में उठने बैठने और आपना काम खुद पूर्ण रूप से स्वतन्त्र हो के कर पाए इसके काबिल बनाया जा सकता है |     

13. सेरिब्रल पाल्सी (cerebral palsy) लोग नौकरी भी कर सकते है | ये लोग कभी ईमानदार और काफी उपयोगी कर्मचारी के रूप में साबित होते है | ये लोग  कुछ कर दिखाने और खुद को सिद्ध करने का जज्बा रखते है |

14. सेरेब्रल पाल्सी (cerebral palsy) मृत्यु का मुख्य कारण नहीं बनती है | जो लोग चलने फिरने के काबिल होते है उनकी आयु सामान्य लोगो की आयु के बराबर होती है, अगर मृत्यु होती है तो उसका किसी अन्य प्रकार की बीमारी हो सकती है | 

15. त्रिशला फाउंडेशन (Trishla Foundation) 2017 से अभी तक भारत का सेरिब्रल पाल्सी उपचार (cerebral palsy treatment) के लिए नंबर 1 गैर सरकारी संगठन (non-government organization) है | जिसने लगभग 10,000 से अधिक बच्चो का सफलता पूर्वक इलाज किया है |

अगर आपको अधिक जानकारी चाहिए या फिर सेरिब्रल पाल्सी से सम्बंधित कोई जानकारी चाहिए या डॉक्टर से निःशुल्क परामर्श के लिए नीचे वाले बटन को क्लिक करे और अपनी समस्या या प्रश्न को डॉक्टर से पूछे |

cerebral palsy treatment India

सेरिब्रल पाल्सी बच्चो पर अभी ये डाक्यूमेंट्री फिल्म देखिये जिसमे सेरिब्रल पाल्सी बच्चे आपको गाना गाते, चलते फिरते और देखिये कैसे ये सभी बच्चे सेरिब्रल पाल्सी को मात दे रहे है | 


(Documentary film "Beyond Horizon" By Trishla Foundation, No.1 NGO For Cerebral Palsy Treatment Across India)





Wednesday, November 14, 2018

Trishla Foundation Cerebral Palsy Upcoming Event On Sunday, 18th November 2018

Trishla Foundation is an organization dedicated for children with neuromusculoskeletal disability, especially cerebral palsy. This organization is working for the rehabilitation of these children and to create awareness regarding this problem in society. This year, Trishla Foundation is organizing "Symposium on lifetime care of children with cerebral palsy in parent's perspective" on Sunday, 18th November 2018 at Mehta Auditorium, Prayag Sangeet Samiti, Civil Lines, Praygraj (Allahabad). This one day program is being organized for the benefit of parents and family of children and their parents need guidance in the activity of daily life along with medical care. The main beneficiaries of the program will be parents, family and social activists working in the field of disability. Annual function and cultural program will be organized in the evening. The program will be inaugurated by Mr. Om Prakash Rajbhar, Hon'ble Cabinet Minister, Govt. Of UP. The cultural program will be presented by Artist on a wheelchair and our children and families of Trishla Foundation. We invite all friends to give blessings and wishes to children and their families so that they can also feel free to enjoy life in the mainstream of society. 


















Sunday, November 4, 2018

National Symposium For Cerebral Palsy Parents, 18 November 2018 (सेरिब्रल पाल्सी राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन त्रिशला फाउंडेशन के द्वारा,18 November 2018)


सेरिब्रल पाल्सी (cerebral palsy) के जीवन यापन में आने वाली समस्याएँ एवं समाधान पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन त्रिशला फाउंडेशन (Trishla Foundation) के द्वारा किया जा रहा है | जिसमे सेरिब्रल पाल्सी बच्चो (cerebral palsy children) के अभिभावकों को आमंत्रित किया जा रहा है | 

  • सेरिब्रल पाल्सी में मिर्गी की समस्या, सावधानियां एवं इलाज 
  • सेरिब्रल पाल्सी में पोषण, खान-पान की समस्या एवं समाधान 
  • ब्रेस एवं चलने फिरने के उपकरण - उपयोग एवं रख रखाव के तरीके 
  • दिव्यांगजनों एवं सेरिब्रल पाल्सी (cerebral palsy) प्रभावित व्यक्तियों के लिए सरकारी योजनाएं 
  • दिनचर्या सम्बंधित व्ययाम एवं उसका महत्त्व 
  • सेरिब्रल पाल्सी में व्यवहार की समस्याएं एवं समाधान 
  • दिव्यांगजनों के लिए पढाई-लिखाई के विभिन्न उपाय 
  • बोलने या लार टपकने की समस्या एवं निदान 
  • दांतो की साफ़-सफाई सम्बन्धी समस्याओं का निदान
  • सी. पी. प्रभावित बच्चो की दैनिक चिकित्सीय समस्याएं एवं निदान 

कार्यशाला 

  • सी. पी. लड़कियों की मासिक सम्बन्धी समस्याएं एवं निदान |
  • सी. पी. प्रभावित बच्चो की देखभाल सम्बन्धी अभिभावकों की समस्याएं एवं निराकरण |




अगर आपको सेरिब्रल पाल्सी या फिर किसी भी प्रकार की विकलांगता से सम्बंधित कोई शिकायत है तो आप डॉ. जीतेन्द्र कुमार जैन से निःशुक्ल सलाह लेना न भूले |

निःशुल्क सलाह लेने के लिए क्लिक करे : Contact Trishla Foundation

Thursday, November 1, 2018

5 घरेलू उपचार सेरिब्रल पाल्सी (लकवे) में बहुत लाभकारी है जरूर जानिए (5 Home Remedies For Cerebral Palsy)


सेरिब्रल पाल्सी एक ऐसी स्थिति (condition) है जो कि मस्तिष्क में किसी प्रकार की क्षति पहुंचने के कारण बच्चे में होती है | इस स्थिति में बच्चो की मांसपेशियों कठोर और कड़ी हो जाती है | सेरिब्रल पाल्सी (cerebral palsy) में बच्चे का मांसपेशियों पर पूर्णतयः नियंत्रण नहीं रह जाता है | 

ये 5 घरेलू  उपचार जो आपको सेरिब्रल पाल्सी (cerebral palsy) या फिर किसी भी प्रकार के लकवे में मददगार हो सकते है जो कि निम्नलिखित है | 


1. अदरक (Ginger)



अदरक में एंटीहिस्टामिन और एंटी-इंफ्लेमेटरी के गुण होते हैं | दैनिक अपने आहार में अदरक जोड़ने से सूजन और दर्द को कम करने के लिए प्रभावी है | आप अदरक को चाय में भी ले सकते है और ये सीधे प्रभावी छेत्र में तुरंत असर करता है | 


2. सेब साइडर सिरका (Apple Cider Vinger)



गर्म पानी के साथ सेब साइडर सिरका का एक बड़ा चम्मच ले से ये मांसपेशियों की ऐंठन और खराबी को कम करता है | 


3. हल्दी (Turmeric)



हल्दी में एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीऑक्सीडेंट गुण होते है |  एक चम्मच हल्दी गर्म पानी या फिर ग्राम दूध के साथ लेने पर यह दर्द को कम करने, सुन्न को खतम करने और कठोरता को कम करने में बहुत लाभकारी होता है |


4. अश्वगंधा (Ashwagandha)



अश्वगंधा सेरिब्रल पाल्सी के लिए सबसे अच्छी औषधि है | इस जड़ी बूटी चिंता और तंत्रिका तंत्र के लिए बहुत उपयोगी है |


मछली का तेल  (Fish Oil)



मछली का तेल में भी एंटी-इंफ्लेमेटरी के गुण पाएं जाते है | जोकि सेरिब्रल पाल्सी से सम्बंधित और स्वस्थ से जरूरी चीजों का इलाज करने में मदद करता है | 



अगर आप सेरिब्रल पाल्सी या किसी भी प्रकार की विकलांगता के विषय में जानकारी चाहते है और उसका सही उचार कहते है तो आप डॉ. जीतेन्द्र कुमार जैन, त्रिशला फाउंडेशन (Trishla Foundation) के अध्यक्ष से संपर्क करने न भूले | यह भरत के एक प्रसिद्ध सेरिब्रल पाल्सी विशेषज्ञ है जिहोने अभी तक लगभग 15 हज़ार सेरिब्रल पाल्सी बच्चो को चलने, फिरने और दौड़ने के काबिल बनाया है | इतना ही नहीं आज वो बच्चे अपनी जिंदगी में नई सफलताओ को छू रहे है |   इस फाउंडेशन में देश विदेश के कई लोगो ने अपने सेरिब्रल पाल्सी का उपचार कराकर अपने बच्चे को आत्मनिर्भय बनाया है | यह फाउंडेशन (Foundation) सेरिब्रल पाल्सी बच्चो का निःशुल्क इलाज भी करती है जिनके माता पिता सेरिब्रल पाल्सी थेरेपी (cerebral palsy therapy) और इलाज कराने में सक्षम नहीं है |

सेरिब्रल पाल्सी बच्चो पर बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म को देखना भूले :



त्रिशला फाउंडेशन (Trishla Foundation) की सफलता की कहानी देखने के लिए क्लिक करे : CP Case Studies

Wednesday, October 31, 2018

What is Cerebral Palsy, Symptoms, Causes, Types, Reason, Treatment ( जानिए क्या सेरिब्रल पाल्सी, सेरिब्रल पाल्सी के लक्षण, सेरिब्रल पाल्सी के प्रकार, सेरिब्रल पाल्सी की वजह, और सेरिब्रल पाल्सी इलाज कहां मुमकिन है, जानिए सिर्फ ३ मिनट में, पूरी जानकारी हिंदी में)

cerebral palsy

सेरिब्रल पाल्सी क्या है | (What is Cerebral Palsy?)

सेरिब्रल पाल्सी (Cerebral Palsy) को दिमागी लकवा भी कहते है  मतलब है दिमाग और पाल्सी का मतलब है उस हिस्से में कमी आना जिसके जरिये बच्चा अपने पैरो और हाथो को हिलाता और डुलता है | दिमाग जो हिस्सा बच्चे के हाथ और पैर हिलाने और डुलने में मदद करता है उसपर लकवे का असर बढ़ जाता है इसलिए बचे के हाँथ और पैर में दिक्कत ज्यादा होती है |   इसके अलावा बोलने, सुनंने, देखने और समझने में भी दिक्कत आ सकती है | ये तमाम दिक्कते इस चीजों में निर्भर करती है कि बच्चे के दिमाग का कितना हिस्सा प्रभावित हुआ है | 

यह स्थिति बच्चे के जन्म से पहले, जन्म के दौरान, या बाद में भी पैदा हो सकती है | कुछ मामलो में सुनने की क्षमता में भी ऑस्कर पड़ता है | उम्र के साथ साथ इसमें दिक्कते बढ़ती जाती है, बैठने में परेशानी होने के कारण, ये बच्चे ज्यादातर समय लेटने में ही बिताते है जिससे आँखों में भेंगापन और रोशनी कम हो जाती है | ऐसे बच्चो को छोटे मोठे काम निपटना भी मुश्किल हो जाता है |


सेरिब्रल पाल्सी के लक्षण (Symptoms Of Cerebral Palsy)

सेरिब्रल पाल्सी (Cerebral Palsy) में सामान्य बच्चो के मुकाबले बच्चे का विकास कम और देर से होता है शरीर में अकड़न बढ़ जाती है, अब्च्चें को गोद में लेने से भी  अकड़न बढ़ जाती है | 
  • जन्म के 3  महीने बाद में गर्दन न टिका पाना | 
  • जन्म के 8 महीने बाद भी बिना सहारे न बैठ पाना |
  • बच्चे का अपने शरीर पर कण्ट्रोल न होना | 
  • रोजाना के काम जैसे ब्रश करना, खाना पीना आदि न क्र पाना | 


सेरिब्रल पाल्सी के प्रकार कितने होते है |  (Types Of Cerebral Palsy)

कई बार बच्चे की शरीर का एक ही हिस्सा यानि एक साइड के पैर और हाँथ काम नहीं करते |
कुछ मामलो में बच्चो के पैर ठीक से काम नहीं करते लेकिन हाँथ काम करते है | 
इसके अलावा बच्चे में दौरे भी पड़ते है | 


सेरिब्रल पाल्सी को तीन हिस्सों में बाटा गया है | (Cerebral Palsy Divided Into Three Category)


पहला हिस्सा है प्रभावित अंगो के आधार पर | (First, Based on the affected organs )

ट्रिप्लेगिअ सेरिब्रल पाल्सी (Triplegia Cerebral Palsy )

ट्रिप्लीगिए में दो हाथ और एक पैर या फिर एक हाथ और दो पैर पर असर होता है बस इसमें एक पैर या एक हाँथ काम करता है | 

डिप्लेगिक सेरिब्रल पाल्सी (Diplegic Cerebral Palsy)

इस प्रकार की पाल्सी में बचे के दो हिस्सों में असर होता है | यानि की दोनों पैर दोनों हाँथ एक पैर या फिर एक हाथ में असर हो सकता है 

हेमिप्लेगिअ सेरिब्रल पाल्सी (Hemiplegic Cerebral Palsy)

इसमें बच्चे के शरीर के एक तरफ का हिस्सा काम नहीं करता है 


क्वाड्रिप्लेगिअ सेरिब्रल पाल्सी (Quadriplegic Cerebral Palsy)

इसमें बच्चे के दोनों हाँथ और पैर पर असर होता है जिसके कारण बच्चे को दोनों हाथ और पैर काम नहीं कटे है | 


दूसरा, मेडिकल के आधार पे  (Second, Based on Medical)

स्पास्टिक सेरिब्रल पाल्सी (Spastic Cerebral Palsy)

जिसमे शरीर में बहुत ज्यादा अकड़न देखी जाती है 

इसमें बच्चे का शरीर पर नियंत्रण नहीं होता है 
बच्चा हैं और पैर के बीच में संतुलन नहीं दिखा पाता | 

मिक्स्ड सेरिब्रल पाल्सी (Mixed Cerebral Palsy)

बच्चे में एक साथ कई सारी समस्याएँ  होती है | जिसमे दिमकी लकवे के साथ साथ देखने और सुनने में भी दिक्कत होती है | 


तीसरा मानसिक आधार पर  (Third, on mental basis )

मानसिक आधार पर भी सेरिब्रल पाल्सी (cerebral palsy) को अलग अलग पैमानों में मापा जाता है | 

इस आधार की पहली सेरिब्रल पाल्सी है माइल्ड सेरिब्रल पाल्सी (mild cerebral palsy) | इस सेरिब्रल पाल्सी में बच्चे का आई. क्यू. 55 से 69 प्रतिशत होता है और बच्चे को स्कूल भेजा जा सकता है | 

दूसरा आधार है मॉडरेट जिसमे बच्चे का आई. क्यू. 40 से 54 तक होता है | तीसरा सीवियर होता है जिसमे बच्चे का आई. क्यू. 25 से 39 तक होता है और चौथा प्रोफोर्मेर होता जिसमे बच्चे का आई. क्यू. 0 से 24 तक होता है | प्रोफोर्मेर में बच्चे ज्यादातर लेते ही रहते है | 


सेरिब्रल पाल्सी की वजह (Cerebral Palsy Reasons)

सेरिब्रल पाल्सी होने की कई वजह हो सकती है |

पहला बच्चे में prenatal यानि डिलीवरी होने से पहले, पेरिनेन्टल, यानि जन्म के समय और दूसरा postnatal जन्म के बाद हो सकता है | 
बात करते है जन्म से पहले के कारणों की (प्रीनेटल) 

  • प्रीनेटल सेरिब्रल पाल्सी गर्भावस्था के नौ महीने के दौरान महिला का 
  • किसी प्रकार के हादसे में गुजरना, 
  • बिना वजह दवाइयां खाना, 
  • गंभीर बुखार , 
  • या दूसरी किसी बीमारी के हो जाने से गर्भ में पल रहे शिशु समस्या की असंका बढ़ जाती है,
  • इसके अलावा अगर परिवार में किसी दूसरे को यह समस्या होना,
  • बहुत ज्यादा उम्र में बच्चा होना,
  • बहुत ज्यादा तनाव,
  • नशा करना,
  • ब्लड प्रेशर,
  • और शुगर लेवल में उतर चढ़ाव, 
  • गर्भावस्था के दूर खून निकलना, डिलीवरी के दौरान संक्रमण होना भी बच्चे के लिए घातक हो सकता है


यह सभी कारण सेरिब्रल पाल्सी होने के हो सकते है |  

पेरिनेटल सेरिब्रल पाल्सी (Perinatal Cerebral Palsy)

समय से पहले डिलीवरी, फोल्सिव डिलीवरी जिसमे बच्चे को चिमटे से भहर निकाला जाता है, और बच्चे का वजन कम होने के कारण डिलीवरी के वक़्त ब्लड प्रेशर बढ़ना, दिमकी लकवा की वजह बन सकता है | 


पोस्टनेटल सेरिब्रल पाल्सी (Postnatal Cerebral Palsy)

इस प्रकार की सेरिब्रल पाल्सी (cerebral palsy) में कई बार खेलते वक़्त या किसी हादसे में बच्चे के सर में चोट लग जाती है | जिससे दिमाग पर काफी  असर पड़ता है | इससे  बच्चा एब्नार्मल हो सकता है | इसके अलावा तेज़ बुखार, टाइफाइड, पीलिया और अन्य प्रकार के दौरे भी समस्या को जन्म देते है |

अगर आप सेरिब्रल पाल्सी बच्चे के माता पिता है तो कब आपको डॉक्टर के पास जाना चाहिए |

जब अभिभावकों को महसूस होने लगे की उनका बच्चा अपनी उम्र के बच्चो की तरह विकसित नहीं हो पा रहा है | तो उसके हिसाब से डॉक्टर के पास जाना चाहिए जैसे 3 महीने के बाद बच्चा मुस्कुराये नहीं, माँ की बातो पर जवाब न दे, 5 महीने बाद करवट न करे, 6 महीने माँ के दूध के के अल्वा कोई तरल पदार्थ न ले | 9 महीने तक रेंगते रहना, 1 साल तक चलते रहना, बच्चे  का विकास इस आधार पर नहीं होता तो निश्चित रूप से कोई समस्या है | जो माध्यम हमने बताये है अगर उसमे एक दो महीने देरी होती है तो उतना इंतज़ार किया जा सकता है | 

कहां पाए सेरिब्रल पाल्सी का सही इलाज  (Right Place For Cerebral Palsy Treatment)

अगर आप किसी बच्चे जो जानते है या फिर आपका बच्चा सेरिब्रल पाल्सी से ग्रसित है तो आप उसके इलाज के लिए Trishla Foundation से संपर्क कर सकते है | यह एक नॉन-गवर्नमेंट आर्गेनाइजेशन (non-government organization) जहां पे उन बच्चो का लगभग निःशुल्क इलाज होता है जिनके माता पिता बच्चे के इलाज का खर्च उठाने में समर्थ नहीं है | इस फाउंडेशन (Forundation) में देश विदेश से कई लोग इलाज के लिए आये और सफलतापूर्वक इलाज संभव हुआ और आज वो बच्चे चलने फिरने के काबिल ही नहीं बल्कि वो अपना काम खुद करते है |

Successful Stories With 

 देखिए क्या कहां अभिभावकों ने Trishla Foundation में इलाज करने के बाद |



Cerebral palsy: Adolescent with sever deformity






Cerebral palsy kid: sharing of testimonial








Cerebral palsy kid excellent recovery